Hindi, asked by merin24, 11 months ago

describe Saral Vakya ,Mishra Vakya ,and samuh ke Vakya in Hindi​

Answers

Answered by Tara1512
3

Explanation:

सरल वाक्य : जिन वाक्यों में एक ही मुख्य क्रिया होती है और एक ही उद्देश्य और विधेय होता है, उसे सरल वाक्य कहते है।

उदाहरण : वर्षा हो रही है

मै दिन भर सो गया

संयुक्त वाक्य : जब दो या दो से अधिक स्वतंत्र उपवाक्य योजक शब्दों द्वारा जुड़े हुए हो, उन्हें संयुक्त वाक्य कहते है।

उदाहरण : ठीक से खाओ अथवा रहने दो।

वर्षा होने वाली है इसलिए जल्दी घर आ जाना।

मिश्र वाक्य : जिन वाक्यों की रचना में एक प्रधान उपवाक्य तथा शेष अन्य उस पर आश्रित उपवाक्य होते है, उसे मिश्रित वाक्य कहते है।

उदाहरण : अध्यापिका ने कहा कि कल विद्यालय बंद रहेगा ।

मेरे पास एक पैन है जो पिताजी ने दिया था।

Similar questions