Describe the circumstances leading to the outbreak of
revolutionary protest in France.
फ्रास में क्रांति की शुरूआत किन परिस्थितियों में हुई?
Answers
Answer:
14 जुलाई, 1789 की सुबह पेरिस नगर के पूर्वी भाग में बस्तील किले की जेल को तोड़कर फ़्रांसीसी क्रांति की शुरुवात हुई|
इस क्रांति के कारण निम्नलिखित थे :-
( 1) राजा लुई सोलहवां :- 1774में बुर्बों राजवंश का शासक लुई सोलहवां फ़्रांस की राजगद्दी पर बैठा| उसके राज्यारोहण के समय राजकोष खाली था| लम्बे युद्ध , राज दरबार के शानोशौकत , रानी के भोग विलास की प्रवृति से स्थिति और ख़राब हो गयी \| राजा का अपने अधिकारीयों पर भी कोई नियंत्रण नहीं था|
(2) सामाजिक असमानता :- फ़्रांस का समाज तीन एस्टेट में बंटा हुआ था - पादरी वर्ग, कुलीन वर्ग एवम् साधारण सर्वहारा वर्ग. पादरी वर्ग और कुलीन वर्ग को अनेक विशेषाधिकार प्राप्त थे . 60 प्रतिशत से अधिक कृषि योग्य भूमि इन 10 प्रतिशत लोगों के पास थी| 90 प्रतिशत जनसंख्या वाले सर्वहारा वर्ग को कोई राजनीतिक एवम् सामाजिक अधिकार प्राप्त नहीं था |अतः क्रांति अवश्यंभावी थी|
(३) आर्थिक कारण :- फ़्रांस द्वारा अनेक युद्धों में भाग लेने के कारण देश की आर्थिक व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गयी थी. कर का बोझ केवल तीसरे एस्टेट के लोगों को थी|
(4) तात्कालिक कारण :- सम्राट ने 5 मई 1789 को नए करों के प्रस्ताव के अनुमोदन के लिए प्रतिनिधि सभा की एक बैठक बुलाई | प्रतिनिधि सभा के नियमों के अनुसार प्रत्येक वर्ग को एक मत देने के अधिकार था , परन्तु तीसरे वर्ग के प्रतिनिधियों ने मांग रखी कि अब की बार पूरी सभा द्वारा मतदान कराया जाना चाहिए| प्रस्ताव को सम्राट ने अस्वीकार कर दिया | वे सभा से बाहर निकल गए और अपने आपको नेशनल असेंबली घोषित कर दिए और शपथ ली कि सम्राट की सम्राट की शक्तियों पर निरंकुश लगायेंगे और असमानता ख़त्म करेंगे .
Explanation:
Answer:
french revolution start due to main 4reason....
1-classed system or estate system
2-taxes only for third estate (tithe and tille)
3-special privileges for novel and high class people
4-new ideas and education of philosopher