Hindi, asked by debroytanusree, 6 months ago

describe the sunflower in a paragraph in hindi

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

सूरजमुखी का फूल देखने में बहुत ही आकर्षक होता है।

जिस दिशा में सूर्य हो, उसी दिशा में यह फूल अपना मुंह कर लेता है।

सूरजमुखी के फूल सूर्यादय पर खिलते हैं, तथा सूर्यास्त के समय बन्द हो जाते हैं।

सूरजमुखी के पौधे के बीजों से तेल निकालते है जो खाद्य तेलों में सर्वोत्तम माना जाता है।

और इसलिए इसकी खेती की जाती है।

इसकी लगभग साठ जातियाँ पायी जाती है।

यह सफ़ेद, बैंगनी और पीले रंग के होते हैं।

Explanation:

hope it helps you

Answered by chetanmeena88244
1

Answer:

सूरजमुखी का फूल देखने में बहुत ही आकर्षक होता है। जिस दिशा में सूर्य हो, उसी दिशा में यह फूल अपना मुंह कर लेता है। सूरजमुखी के फूल सूर्यादय पर खिलते हैं, तथा सूर्यास्त के समय बन्द हो जाते हैं। सूरजमुखी के पौधे के बीजों से तेल निकालते है जो खाद्य तेलों में सर्वोत्तम माना जाता है।

Similar questions