Biology, asked by rina1937gupta, 11 months ago

describe the working of heart in Hindi

Answers

Answered by harkirat1035
2

ह्रदय की यदि हम बात करें तो यह बंद मुट्ठी की आकृति का शरीर के बाई ओर दोनों फेफड़ों के बीच में वक्षस्थल के भीतर होता है | युवावस्था में यह साढ़े चार इंच लम्बा, साढ़े तीन इंच चौड़ा एवं ढाई इंच मोटा होता है | पुरुषों का ह्रदय स्त्रियों के ह्रदय की तुलना में बड़ा होता है पुरुषों का ह्रदय 300 ग्राम से 360 ग्राम एवं महिलाओं का ह्रदय 240 ग्राम से 300 ग्राम तक भारी हो सकता है | ह्रदय को मांस से बना हुआ एक थैला भी कह सकते हैं जिसमे खून भरा होता है | हार्ट शरीर के जटिल अंगों में से ही एक अंग है, हृदय का जीवधारी को जीवित रखने में बेहद महत्वपूर्ण स्थान होता है | हमारा ह्रदय हमें जिन्दा रखने के लिए दिन के चौबीस घंटे एवं साल के पूरे 365 दिन कार्य करता रहता है | कहने का आशय यह है की शरीर के अन्य अंगों के पास तो कार्य समय समय पर आता है लेकिन ह्रदय एक ऐसा अंग है जिसे हर समय कार्य करना पड़ता है | लेकिन जीवधारी जब सोता या आराम करता है उस समय ह्रदय को थोड़ा कम रक्त फेंकना पड़ता है ह्रदय के कार्यों की पद्यति को ही cardiovascular system कहा जाता Hai!

Similar questions