Describe ur day as a metro train in Hindi
Answers
Answer:
Delhi Metro is a mass rapid transit (MRT) system serving Delhi and its satellite cities of Ghaziabad, Faridabad, Gurugram, Noida, Bahadurgarh and Ballabhgarh, in the National Capital Region of India.[7] It is by far the largest and business
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Describe ur day as a metro train in Hindi.
मानव इतिहास के परिवहन के साधनों में हुए कुछ ऐतिहासिक बदलावों में मेट्रो ट्रेन प्रारंभिक तथा मुख्य बदलावों में से है। रेल निर्माण के शुरुआती दिनों में यात्रा बेहद लंबी हुआ करती थी जिसमें थोड़ी दूरी पर जाने के लिए भी कम से कम एक दिन लगते थे और लंबी दूरी के लिए कभी-कभी एक हफ्ते भी लग जाते थे। इंसान के विकास के रूप में मेट्रो मुख्य है।
यातायात को सुगम और त्वरित बनाने के लिए मेट्रो रेल एक बेहतरीन खोज है। मेट्रो रेल यह भारत की राजधानी दिल्ली के परिवहन का एक बेहतरीन नमूना है। मेट्रो रेल को दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के द्वारा संचालित किया जाता है जिसमें समय, श्रम और धन का एक बड़ा रूप खर्च होता है।
मेट्रो रेल की शुरुआत 24 दिसंबर 2002 को दिल्ली के शाहदरा तीस हजारी रूट से हुई। मेट्रो की अधिकतम स्पीड विभिन्न रूटों के अनुसार 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक रखी गई है क्योंकि इसे इंटरसिटी परिवहन के लिए उपयोग में लिया जाता है। मेट्रो रेल को रुकने के लिए स्पेशल मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया गया है जहां मेट्रो अधिकतम 20 सेकंड के लिए रूकती हैं।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━