Hindi, asked by xxAjayxx, 4 months ago

description of any memorable incident in childhood in hindi

Answers

Answered by SIDDHARTH1807
0

\huge\bigstar\fcolorbox{black}{yellow}{\tt\red{ANSWER}}\bigstar

>>मेरा स्कूल, मेरे मित्र और अध्यापक:

जब मैं छ: वर्ष का हुआ तो मुझे एक छोटे किन्तु अच्छे स्कूल में भर्ती करा दिया गया । जल्दी ही दो-तीन लड़कों से मेरी दोस्ती हो गई । आज तक मुझे बचपन के अपने दोस्तों तथा अध्यापको के चेहरे याद हैं । जब मैं छोटा था, तो मुझे अपने स्कूल के अध्यापक अच्छे नहीं लगते थे क्योंकि कभी-कभी वे मुझे पीट देते थे ।

यह बड़े हर्ष की बात है कि अब पीटने की क्या समाप्त हो गई है । हमें सवेरे ही स्कूल जाना पड़ता था । अन्य अधिकांश बच्चों की ही भांति प्रारभ में मुझे जल्दी उठना और स्कूल जाना अच्छा नहीं लगता था । मेरी मां बड़े प्यार-दुलार से और कभी-कभी डांट कर उठाती ।

मैं बड़े अनमने ढंग से स्कूल के लिए तैयार होता था । लेकिन जब मैं कुछ बड़ा हुआ और स्कूल में दोस्त बन गए तो पढ़ाई में मेरी रुचि बढ़ गई और मैं बड़ी प्रसन्नता से रकूल जाने लगा ।

>>मेरी शरारतें, सैर और देर से लौटना:

दोपहर के बाद हम सब बच्चे सड़क पर तरह-तरह के खेल खेलते और आपस में शरारतें और छेड़छाड़ किया करते थे । मैं बचपन में बहुत शरारती और उधमी था । जब मैं पगड़ी लगाये किसी व्यक्ति को सड़क से गुजरता देखता, तो मौका पाते ही पीछे से उसकी पगडी खींच कर भाग जाता ।

वह व्यक्ति गुस्से से गालियाँ देता । एक बार मैंने राह में बैलगाड़ी खड़ी देखी । गाडीवान गाड़ी से उतर कर कुछ काम से थोड़ी दूर चला गया । मैं गाड़ी पर चढ़ गया और बैलों की रस्सियाँ पकड़कर खींच दीं । बैलगाड़ी लेकर भाग पड़े । कुछ दूर निकला था कि गाड़ीवान चिल्लाता हुआ पीछे भागने लगा ।

मैं गाड़ी से कूद गलियों में भाग लिया । उस दिन मुझे बड़ा मजा आया । मैंने जब उस घटना को बड़े गर्व से अपनी मा को सुनाया, तो उन्होंने मुझे बहुत डांटा और ऐसी शरारतें करने से रोका । उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद दिया कि मुझे कोई चोट नहीं आई ।

:)

Answered by litzSofil
2

Answer:hi Ajay ☺️ Nice to meet you ☺️

मेरे बचपन की यह घटना मेरी मां ने सुनाई है क्योंकि उस समय मैं उन अद्भुत यादों को पकड़ने के लिए बहुत छोटा था। यह घटना मेरे साथ हुई जब मैं सिर्फ तीन साल का था। मौसम धूप के साथ ठंडा था। गुरुवार को मेरे पिता कार्यालय के लिए जा रहे थे

Similar questions