Computer Science, asked by zeba4466, 4 months ago

Description of Utilities का उपयोग?
full explanation in Hindi​

Answers

Answered by Anonymous
1

\leadsto\boxed{\sf\orange{Answer}}

➥Utility Software, जिसे सिर्फ “Utility” और “Utilities” बी कहते हैं, एक ऐसा कम्प्युटर सिस्टम प्रोग्राम होता हैं जो कम्प्युटर को Analyzation, Configuration, Optimization तथा Maintenance करने में मदद करता हैं. ये सिस्टम सॉफ्टवेयर अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते है और कुछ अल्ग से भी इंस्टॉल्ड होते हैं

Answered by Anonymous
1

Explanation:

*Description of Utilities का उपयोग*

( 1 ) .Plug In : बैलेंस कालम इसका प्रयोग ज्यादातर किसी भी पेज पर बनाए गए कॉलम के माध्यम से बनाए गए पैराग्राफ स्टेटमेंट एलाइनमेंट सेट करने के लिए प्रयोग करते हैं ।

( 2 ) .Build Booklet : पब्लिशिंग डिपार्टमेंट के अंतर्गत एक या एक से अधिक टेबल ऑफ कंटेंट के माध्यम से कई बुक को एक ही फाइल में सेव करने के लिए प्रयोग करते हैं ।

( 3 ) .Color Library CMS : अंतर्गत सभी रंगों लाइब्रेरी तैयार करते हैं ।

( 4 ) .Global link option : इसके माध्यम से कंप्यूटिंग के जरिए एक साथ रनिंग कर रहे प्रोग्राम को ऑप्शन लिंक कराने के लिए प्रयोग करते हैं ।

( 5 ) .Grid Manager : इनका प्रयोग ज्यादातर पेज पर लिखे गए सभी स्टेटमेंट को रेड लाइन के माध्यम से सेट करने के लिए प्रयोग करते हैं ।

( 6 ) .Key line : किसी भी ऑब्जेक्ट या पैराग्राफ स्टेटमेंट को पैराग्राफ लाइन के अनुसार सेट करने के लिए प्रयोग करते हैं इसके अंतर्गत किसी भी ऑब्जेक्ट को पैराग्राफ के आउट साइड में सेट करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं ।

( 7 ) .Merge Records : विजुअल बेसिक एडिटिंग के माध्यम से कस्टमाइज़ पुल निर्माण करने के दौरान डाटा को पेजमेकर से लिंक कराने के लिए प्रयोग करते हैं ।

( 8 ) .Running Header / Footer : इस विकल्प का प्रयोग ज्यादातर उस समय करते हैं जब किसी भी प्रकार के टेक्स्ट हेडिंग को हिडर तथा फूटर में इस्तेमाल करना हो ।

( 9 ) .Save For Service Provider : किसी भी दस्तावेज को पब्लिशिंग के दौरान सेट करने के लिए प्रयोग करते हैं ।

( 10 ) .Book : इसका प्रयोग किसी भी बुक का निर्माण करने तथा कई सारे बुक को जोड़ने के लिए प्रयोग करते हैं ।

( 11 ) .add index Entry : किताब को छापने से पूर्व लेसन के टॉपिक के बारे में index तैयार करने के लिए प्रयोग करते हैं इनका ज्यादातर प्रयोग मास्टर पेज के जरिए होता है ।

( 12 ) .show index : उपरांत ऐड किए हुए टॉपिक्स को शुरू कराने के लिए प्रयोग करते हैं ।

( 13 ) .TOC : इसका मतलब होता हैं टेबल ऑफ़ कंटेंट इसका प्रयोग किताब चैप्टर्स को एक जगह दिखाना ताकि किताब में छपे हुए चैप्टर किस पेज नम्बर पर हैं ।

आशा है आपकी मदात होगी

#Brainly

Similar questions