Hindi, asked by knikki20021, 1 year ago

desh bhakti ke liye  choti kavita 

Answers

Answered by ramya28
2
hotonpe sachayi rahti hein
jaha dil mein safayi rahti hein
hum us desh ki vaasi hein
dis desh mein ganga behti hein..


mehaman jo hamara hota hein
vo jaan se pyaara hota hein
jyada ka nahi laalach humko
thode mein guzara hota hein.

bachchoke liye jo dharti hein
sabiyonse sabhi kuch sahti hein
hum us desh ki vaasi hein
dis desh mein ganga behti hein.... (bharath desh)
thank you!!!

Answered by priti12
4
मैं कथा नहीं राजा रानी की,
तुम्हें सुनाने आई हूँ।
देश तेरा है जलने वाला,
मैं यह बतलाने आई हूँ।।

फिरंगियों ने हिन्दू - मुस्लिम,
कह कर तुमको लडा दिया।
और वोट के भिखमंगो ने,
घर से घर को भिड़ा दिया ।।
मैं भिखमंगों के विरोध में,
तुम्हें जगाने आई हूँ
देश तेरा है जलने वाला,
मैं यह बतलाने आई हूँ।।

संबंधों पर जीने वालों
के सब सपने टूट गए।
कठिन चुनौती की घड़ियों में,
भाई अपनों से रूठ गए ।।
मुरझाये गुलशन में फिर,
फूल खिलाने आई हूँ।
देश तेरा है जलने वाला
मैं यह बतलाने आई हूँ।

भिखमंगे यदि सफल हो गए
माता को फिर ये काटेंगे।
भाई - भाई को बात दिया
अब पिता -पुत्र को बाटेंगे ।।
इनकी बातो में मत आना,
यह समझाने आई हूँ।
देश तेरा है जलने वाला ,
मैं यह बतलाने आई हूँ।।

देश पे मरने मिटने जैसा,
ऊँचा कोई कर्म नहीं।
सच कहती हूँ देश से बढ़कर,
होता कोई धर्म नहीं।।
इसी धर्म को जन जन
तक पहूँचाने आई हूँ।
देश तेरा है जलने वाला
यह बतलाने आई हूँ।।


Similar questions