Hindi, asked by Radheshjha1, 1 year ago

Desh bhakti se sambhan dhit ek Kavita ..

Answers

Answered by khushi1513
3
A patriotic poem
This poem is based on country
हुयी सभ्यता की शुरुआत जहां से, जहां से बढ़ा है विद्या का घेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा।
हिन्दू-मुस्लिम नहीं कोई यहाँ,सब भारत के रहने वाले,
हंस-हंस के फंसी झूलते हैं,यहाँ आज़ादी के मतवाले,
नहीं पाप हृदय में जरा सा भी,बस प्यार का ही है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा।
पवन सरिता यहाँ गंगा बहे, यमुना करती है पवित्र धरा,
यहाँ मस्जिद हैं,यहाँ देवालय,यहाँ चर्च और हैं गुरुद्वारा,
सत्य की यहाँ है जीत सदा,न बुराई का रहता अँधेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा।
पृथ्वीराज, महाराणा प्रताप, शिवाजी और झांसी की रानी
गाई जाती है घर-घर में इनके वैभव की कहानी,
ऐसे वीरों से भरा पड़ा है,भारत का इतिहास सुनहरा
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा।
संस्कार है सबके मन में बसे,यहाँ गुरुओं की होती पूजा
अतिथि का हो वो सम्मान यहाँ,करता होगा न कोई दूजा,
ये साधू संतों की धरती है, यहाँ हुए बुद्ध, नानक और कबीरा
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा।
यहाँ वेद भी हैं, विज्ञान भी है, हैं किसान भी और जवान भी हैं
ऊंचा है जग में स्थान सदा,मिलते ऐसे प्रमाण भी हैं
पश्चिम में अँधेरा जब रहता,यहाँ पूरब में होता सवेरा
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा।
होठों पे रहे मुस्कान सदा,हंस के हर दुःख को झेलें
रहती हरियाली बागों में, हम कुदरत की गोद में खेलें
वेश बदल इस तन का यहाँ, सदा लगता रहता है फेरा
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा।
हुयी सभ्यता की शुरुआत जहां से, जहां से बढ़ा है विद्या का घेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा।
I HOPE IT IS HELPFUL FOR you

Radheshjha1: okk
Radheshjha1: But not so good
khushi1513: hmm
khushi1513: please see now I had changed the poem
Radheshjha1: Ooo nicee
khushi1513: thanks
khushi1513: can you please mark me as brainliest
Radheshjha1: Ohhhh
khushi1513: hmn
Answered by Anonymous
2

Answer:

जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा

वो भारत देश है मेरा

जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा

वो भारत देश है मेरा

ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला

जहाँ हर बालक एक मोहन है और राधा हर एक बाला

जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा

वो भारत देश है मेरा

अलबेलों की इस धरती के त्योहार भी हैं अलबेले

कहीं दीवाली की जगमग है कहीं हैं होली के मेले

जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का चारों ओर है घेरा

वो भारत देश है मेरा

जब आसमान से बातें करते मंदिर और शिवाले

जहाँ किसी नगर में किसी द्वार पर कोई न ताला डाले

प्रेम की बंसी जहाँ बजाता है ये शाम सवेरा

वो भारत देश है मेरा

Similar questions