Hindi, asked by bablisingh5, 1 year ago

Desh Darshan Yatra par jane ke liye 8 din ke avkash Hetu pradhanacharya ke naam Patra​

Answers

Answered by bhatiamona
66

Answer:

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2019  

विषय - अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र |

महोदय,  

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ , मैं अपने परिवार के साथ देश दर्शन यात्रा पर जा रहा हूँ | मेरा पूरा परिवार जा रहा है मेरा भी जाना जरूरी है कृपया करके आप मुझे 8 दिन का अवकाश प्रदान करें | अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।  

धन्यवाद सहित

आपका आज्ञाकारी छात्र ,

मोहन  

दसवीं (बी)

Answered by Priatouri
13

विषय - अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र |

Explanation:

सेवा में,  

प्रधानाचार्य जी,  

राधिका पब्लिक विद्यालय,  

दिनांक-3-09-2019  

विषय - अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं गीता आपके विद्यालय में कक्षा नौवीं (बी) का छात्रा, अपने परिवार के साथ देश दर्शन पर जा रही हूँ| चूँकि हमारे घर पर कोई नहीं होगा इसलिए मेरा जाना भी जरूरी है | अतः आपसे निवेदन है की कृपया मुझे 8 दिन का अवकाश प्रदान करें|  

आपकी अति कृपा होगी  

धन्यवाद सहित

आपकी आज्ञाकारिणी छात्रा ,

गीता  

नौवीं (बी)

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

https://brainly.in/question/9990409

Similar questions