Hindi, asked by JMVarma6740, 11 months ago

Desh hit
Desh hit Pratham per 1500 shabdon ka nibandh Hindi men

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

देश हित  क्या है... देश हित एक भावना है... यह कर्तव्य है... यह वह जगह जिसमें हमने जन्म लिया, जिसकी मिट्टी में हम पले-बड़े, जिसमें हमने अपने सपनों को पूरा किया, अपना पूरा जीवन जिया। देश ने हमें इतना कुछ प्रदान किया, क्या हमारा उसके प्रति कुछ कर्तव्य नहीं?

एक सच्चे देशवासी के लिए देश प्रथम की भावना सदैव उसके मन में होनी चाहिए। जब देश को उसकी जरूरत हो तो वह राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहे। केवल बड़ी-बड़ी बातें करने से या बड़े-बड़े नारे लगाने से ही देश-भक्ति नहीं सिद्ध हो जाती या बड़े-बड़े संदेश साझा करने से ही देशभक्ति नहीं होती बल्कि देश के लिए कुछ सार्थक करना ही राष्ट्रवादी होने का परिचायक है।

जब हमारे परिवार पर कोई विपत्ति आती है तो हम सब कुछ भूल जाते हैं और तब हमें अपना परिवार ही नजर आता है और अपने परिवार की सुरक्षा की खातिर अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं। यह देश, यह राष्ट्र हमारा एक परिवार ही तो है यह हमारा वृहद परिवार है। यह भारत माता हमारी मां है। जब इस पर कोई विपत्ति आए तो क्या हमें इसके लिए तैयार नहीं रहना चाहिए? इसके लिए अपना सब कुछ दांव पर नहीं लगाना चाहिए? हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन की कुर्बानी देकर इस राष्ट्र का निर्माण किया हमें यह देश सौंप कर गए। इसलिए कि हम इस देश को संभाल कर रखें और जब भी विपत्ति आए तो पीछे नहीं हटे। जैसे कि हमारे पहले हमारे देश के वीर रणबांकुरे पीछे नहीं हटे थे।

याद रखें कि देश की रक्षा करना केवल सैनिकों का कर्तव्य नही है, बल्कि प्रत्येक राष्ट्रवासी का कर्तव्य है। देश हित  की भावना सबके मन में सदैव होनी चाहिये।

Similar questions