Hindi, asked by ADHWAITH777, 1 year ago

Desh ka nirman aur yuva varg

PLEASE HELP I WANT A ESSAY ON THIS ABOVE TOPIC

Answers

Answered by ayushp19504
3

मैं इस बात से सहमत हूं कि हमारे देश के विकास में आज के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है देश की युवा शक्ति समाज की रीढ़ है हमारे युवा ही समाज और देश को नए शिखर पर ले जाते हैं हमारे युवा देश के वर्तमान तो है ही साथ वह भविष्य और भूतकाल के भी सेतु हैं.

समाज के आलावा देश के प्रतीक हमारे युवा उच्च महत्वाकांक्षाओं और गहन ऊर्जा से परिपूर्ण होते है युवाओ की आंखों में अपने और देश के उज्वल भविष्य के कई तरह के इंद्रधनुषी सपने होते हैं. हमारे देश को बेहतर बनाने के अलावा राष्ट्र के निर्माण में भी युवायो का ही अमूल्य योगदान होता है.


मेरा भारत महान इस स्लोगन को और भी सार्थक करने के प्रयास युवा पीढ़ी सतत करती रहती है युवाओ के हाथ में ही देश के बदलाव का जिम्मा होता है यदि वह चाहे तो देश को बदल सकते है हर एक्टिविटी में वह अपना योगदान देते है और देश को उन्नति की ओर अग्रसर करते है.

देश में हो तरहे बदलाव का पूरा श्रेय हमारे युवा पीढ़ी को जाता है मतदान के माध्यम से भी हमारे युवा देश में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे है कुछ व्यक्ति बदलाव के लिए शॉर्टकर्ट का तरिका आजमाते है लेकिन हमारे युवा सिर्फ और सिर्फ नित कर्म,श्रम को महत्वपूर्ण मानते है.

आज के समय में ऐसे कई युवा है जो देश की तरक्की में अपना अहम योगदान दे रहे है लेकिन कुछ युवाओ से यह कार्य पूर्ण नहीं होगा जब तक देश के सभी युवा एकजुट नहीं हो जाते है तब तक " मेरा भारत महान " इस पंक्ति को सार्थक नहीं किया जा सकता है.


ADHWAITH777: THANKS FOR YOUR ALL HELP
Similar questions