Hindi, asked by hariomkumar8585, 10 months ago

desh ka sipahi Article in hindi​

Answers

Answered by xXKhanQueenxX
1

Answer:

.

.

.

सिपाही किसी भी समाज का सहायक सदस्य होता है । यह अपराधियों का शत्रु तथा आम नागरिकों का मित्र होता है । समाज में शांति बनाए रखने के लिए सिपाही या पुलिसमैन की भूमिका अति महत्त्वपूर्ण होती है । यह चोरों, डाकुओं और अपराधियों को पकड़ पर समाज को सुरक्षा प्रदान करता है ।

सिपाही किसी भी समाज का सहायक सदस्य होता है । यह अपराधियों का शत्रु तथा आम नागरिकों का मित्र होता है । समाज में शांति बनाए रखने के लिए सिपाही या पुलिसमैन की भूमिका अति महत्त्वपूर्ण होती है । यह चोरों, डाकुओं और अपराधियों को पकड़ पर समाज को सुरक्षा प्रदान करता है ।सिपाही स्थानीय पुलिस विभाग का सदस्य होता है । भारत में सिपाहियों की नियुक्ति प्रांतीय सरकार द्वारा की जाती है । ये शारीरिक रूप से सक्षम और राइफल, पिस्तौल आदि चलाने में निपुण होते हैं । इसके लिए इन्हें बहाल करने के पश्चात् प्रशिक्षण दिया जाता है । प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें कार्यस्थल पर तैनात कर दिया जाता है ।

सिपाही किसी भी समाज का सहायक सदस्य होता है । यह अपराधियों का शत्रु तथा आम नागरिकों का मित्र होता है । समाज में शांति बनाए रखने के लिए सिपाही या पुलिसमैन की भूमिका अति महत्त्वपूर्ण होती है । यह चोरों, डाकुओं और अपराधियों को पकड़ पर समाज को सुरक्षा प्रदान करता है ।सिपाही स्थानीय पुलिस विभाग का सदस्य होता है । भारत में सिपाहियों की नियुक्ति प्रांतीय सरकार द्वारा की जाती है । ये शारीरिक रूप से सक्षम और राइफल, पिस्तौल आदि चलाने में निपुण होते हैं । इसके लिए इन्हें बहाल करने के पश्चात् प्रशिक्षण दिया जाता है । प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें कार्यस्थल पर तैनात कर दिया जाता है ।सिपाही का काम बहुत महत्त्व का है । उसकी लापरवाही से समाज में अशांति फैल सकती है । उसकी मुस्तैदी से समाज के सम्मानित सदस्य सिर ऊँचा करके जी सकते हैं । वह यदि चोरों को न पकड़े तो वे निर्भय होकर चोरी करें और जनता अपनी गाड़ी संपत्ति गँवा दे । वह डकैतों को गिरफ्तार न करे तो दिन-दहाड़े लूट और डकैती होने लगे । पॉकेटमारों की तो चाँदी ही होने लगे । बस और ट्रेनों में यात्रा करना दूभर हो जाए ।

_________________________

________________________

________________________

F

O

L

L

O

W

.

.

.

M

E

Answered by Anonymous
1

Explanation:

सिपाही जनता का सेवक होता है। वह खाकी वर्दी पहनता है तथा सिर पर भी खाकी टोपी पहनता है। वह एक बेल्ट भी लगाता है जिस पर उसका नम्बर लिखा होता है। वह कानून व्यवस्था बनाए रखता है तथा लोगों को सहायता करता है। वह चोरों को पकड़ता है तथा रात में जगह-जगह गश्त लगाता है तथा कानून तोड़ने वालों को पकड़ कर सजा दिलाता है। सिपाही स्वस्थ तथा लम्बे होते हैं।

सिपाही जनता का सेवक होता है। वह खाकी वर्दी पहनता है तथा सिर पर भी खाकी टोपी पहनता है। वह एक बेल्ट भी लगाता है जिस पर उसका नम्बर लिखा होता है। वह कानून व्यवस्था बनाए रखता है तथा लोगों को सहायता करता है। वह चोरों को पकड़ता है तथा रात में जगह-जगह गश्त लगाता है तथा कानून तोड़ने वालों को पकड़ कर सजा दिलाता है। सिपाही स्वस्थ तथा लम्बे होते हैं।वह अपना कार्य बड़ी चुस्ती से करता है। इसका कार्य बहुत मेहनत का होता है। और इसका वेतन थोड़ा होता है। इसका कार्य बहुत कठिन है। वह दिन रात काम में लगा रहता है तथा रात को लोगों की पहरेदारी के कारण यह स्वयं भी नहीं सो पाता। इसका सारा समय अपना कर्तव्य निभाने में ही जाता। है। सिपाही सड़कों के बीच में चौक पर भी खड़ा रहता है तथा आने जाने वालों को कानून सिखाता है। तथा जो इन नियमों का उल्लंघन करते हैं उन्हें दंड भी देता है। तथा उसका चालान भी काट दिया जाता है। इस प्रकार सिपाही राज्य की कानून और व्यवस्था बनाए रखने में सहायता करता है। इसका काम जितना कठिन है इसका वेतन उतना ही कम है। सरकार को इसका वेतन बढ़ाना चाहिए।

i hope it helps uu.

pls thnxx and follow..

Similar questions