Hindi, asked by Rawat76, 1 year ago

Desh ke hone wale chunao ke baare me samvaad

Answers

Answered by vishwapatel18111
1

*संवाद*

रानी : अरें हिमानी कितने दिनों बाद मिली!

हिमानी : समय ही नहीं मिलता, अभी तुम कहां जा रही हो?

रानी : वोटर आइडी बनवाने ।

हिमानी : हां, चुनाव आ रहे है! तुम किसे चुनोगी?

रानी : में तों उसे चुनूँगी जो महंगाई कम करें।

हिमानी: में तो इसबार मतदान नहीं कर पाऊंगी!

रानी: क्यूं?

हिमानी: हमें तो मतदान के लिए दुसरे राज्य जाना पडेगा। हमारा नाम यहां के वोटर लिस्ट में नहीं है ।

रानी : तो फिर चलो मेरे साथ, तुम कितने सालो से यहा रह रही हो?

हिमानी: करीब पांच साल से!

रानी: तो फिर तुम अपने पुराने वोटर आइडी को रीन्यु भी करवा सकती हो।

हिमानी: अच्छा तो फिर शुभ काम में देरी कैसी में आज ही मेरे वोटर आइडी को रीन्यु करवा लूंगी।

रानी : मतदान हर एक भारतीय नागरिक का अधिकार भी है और फर्ज भी है ।

मेंने इसमें बहुत मेहनत की है कृपया मेरे जवाब को brainliest select कर देना।

have a nice day


Rawat76: Nice, thank u so much
vishwapatel18111: Welcome, mark as brainliest.
Rawat76: Ok
Rawat76: But can't find
Similar questions