Hindi, asked by satya4325, 11 months ago

desh ke prati apne vichar ek anuchchhed likhkar vyakt kijiye

Answers

Answered by Gagant
0

Answer:

Explanation:

देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य :-

किसी भी देश के नागरिकों के कुछ मौलिक अधिकार होते हैं। वह अपने इन मौलिक अधिकारों का तो बहुत अच्छी तरह से इस्तेमाल करता है।पर उसे इस के साथ-साथ ये भी समझना होगा कि उसकी अपने देश के प्रति भी कुछ जिम्मेदारियाँ और कर्तव्य हैं।कुछ ऐसी ही जिम्मेदारियाँ और कर्तव्य जो हमें निभाने चाहिए वो निम्नलिखित हैं :-

हमें हमेशा अपने राष्ट्र के धवज को ,राष्ट्र गान को और सबसे महत्वपूर्ण अपने संविधान को सम्मान देना चाहिए ।हमें हमेशा अपने देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए ।हमें हमेशा सार्वजनिक संपत्ति को ठीक उसी प्रकार संरक्षित रखना चाहिए जिस प्रकार हम अपनी निजी संपत्ति को रखते हैं ।

हमें हमेशा क़ानून का पालन करना चाहिए अर्थात् कभी भी ,किसी भी हालत में क़ानून को नहीं तोड़ना चाहिए और न ही क़ानून का मजाक बनाना चाहिए ।हमें बाकी व्यक्तियों को भी ऐसा करने से रोकना चाहिए और यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो तुरंत इसकी सूचना सम्बंधित विभाग को देनी चाहिए और साथ ही साथ उस व्यक्ति को भी समझाना चाहिए कि वो क्यों क़ानून को तोड़ रहा है और इसके कितने नुक्सान हैं।

हमें हमेशा अपने आस पास के वातावरण को साफ़ सुथरा रखना चाहिए ।अक्सर लोग जगह-जगह गंदगी करते रहते हैं और ये भूल जाते हैं कि इससे अन्यों को और विशेष कर पर्यटकों को कितनी परेशानी होती है।जब हम अपने घर में कोई गंदगी बर्दाश्त नहीं कर सकते और हमेशा इसे साफ़ सुथरा देखना चाहते हैं तो हम अपने देश को गंदगी मुक्त क्यों नहीं रख सकते ?क्या ये देश हमारा घर नहीं है ?

हमेशा हमें अपनी प्राकृतिक सम्पदा ,हमारे स्मारकों और हमारी ऐतिहासिक इमारतों को सुरक्षित रखना चाहिए।अक्सर लोग अपनी प्राकृतिक सम्पदा का गलत इस्तेमाल करते हैं ,वो ऐतिहासिक इमारतों पर लिख देते हैं।इससे इनकी सुन्दरता ख़त्म हो जाती है।हमें न तो खुद ऐसा करना चाहिए बल्कि अन्यों को भी ऐसा करने से रोकना चाहिए ।

हमें अपने देश और उसके नागरिकों के प्रति ईमानदार बने रहना चाहिए।हमें न तो स्वयं रिश्वत लेनी चाहिए और न ही देनी चाहिए ।औरों को भी ऐसा करने से रोकना चाहिए ।जब हम सभी ईमानदार होंगे तभी देश तरक्की करेगा।

हमें न केवल अपने देह के पर्यटकों का अपितु विदेशी पर्यटकों का भी सुचारू और अच्छा आतिथ्य सत्कार करना चाहिए ताकि वे अपने देश वापस जा कर हमारे देश की तारीफ़ करें और हमारे देश का सम्मान बढ़ सके।

Answered by saswoti05
0

Answer:

okay

Explanation:

  • read the following frnd
Attachments:
Similar questions