English, asked by ayush8567, 2 months ago

desh prem pe slogan english 10 to 15 words​

Answers

Answered by singhrajinder83574
2

Explanation:

WHEN THERE IS A SACRIFICE KITE ON THE FLAME OF SHAMMA-E-WATAN, GANGES ON THE LIPS AND TRICOLOUR IN THE HANDS.JAI HIND JAI BHARATVANDE MATARAM BHARAT MATA KI JAI„

hope this helps u thank u

प्रेम एक मानवीय गुण है जो जीवन को सार्थकता देता है, बगैर प्रेम के कटु जीवन विष की तरह बन जाता हैं, मानव का यह प्रेम विविध रूप में छलकता है यथा परिवार प्रेम, जातीय प्रेम, दोस्तों से प्रेम इन सबसे बढ़कर प्रेम का जो स्वरूप हैं वह है देश प्रेम अथवा स्वदेश प्रेम. मानव ही नहीं पशु और पक्षी अपनी जननी जन्मभूमि से अगाध प्रेम करते हैं. फिर भला मानव इससे अछूता कैसे रह सकता हैं.

Answered by awdhesh7448
0

Explanation:

1. “अंग्रेजो भारत छोड़ो”

– महात्मा गांधी

2. “भारत माता की जय”

– महात्मा गांधी

3. “करो या मरो”

– महात्मा गांधी

4. “इनक़लाब जिंदाबाद”

– मो. इक़बाल

5. “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा”

– श्यामलाल गुप्ता

6. “आराम हराम है”

– जवाहर लाल नेहरू

7. “पूर्ण स्वराज”

– जवाहर लाल नेहरू

8. “जय जवान जय किसान”

– लाल बहादुर शास्त्री

9. “हु लिव्स इफ इंडिया डाइज” (Who Lives If India Dies )

– जवाहरलाल नेहरू

10. “वेदों की और लौटो”

– दयानंद सरस्वती

11. “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा”

– सुभाषचंद्र बोस

12. “जय हिंद”

– सुभाषचंद्र बोस

13. “दिल्ली चलो

– सुभाषचंद्र बोस

14. “हिंदी हिन्दू हिंदुस्तान”

– भारतेंदु हरिश्चंद्र

पढ़िए :- देशभक्ति शायरी हिंदी में

15. “मेरे शरीर पर एक-एक पड़ी लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी।

– लाला लाजपत राय

16. “समूचा भारत एक विशाल बंदीगृह है”

– सी. आर. दास

17. “यह एक ऐसा चेक था, जो बैंक से पहले ही नष्ट हो जाने वाला था”

– महात्मा गांधी

18. “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा”

– मो. इक़बाल

19. “जन-गण-मन अधिनायक जय हे”

– रवीन्द्रनाथ टैगोर

20. “वंदे मातरम”

– बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय

21. “साम्राज्यवाद का नाश हो”

– भगत सिंह

22. “सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है”

– राम प्रसाद बिस्मिल

23. “स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है”

– बाल गंगाधर तिलक

24. “अब भी जिसका खून न खौला,

खून नहीं वह पानी है,

देश के काम न आये जो,

बेकार वह जवानी है।”

– चंद्रशेखर आज़ाद

25. ” दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे”

– चंद्र शेखर आज

Similar questions