Physics, asked by jeetkumar96, 1 year ago

deshantar rekha kise kehate hai​

Answers

Answered by bhawnasharma67
8

उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली 360 रेखाओं को देशांतर रेखाएं कहा जाता है. यह ग्‍लोब पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाने वाली काल्‍पनिक रेखा है. देशांतर रेखाओं से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य इस प्रकार हैं:

(1) पृथ्वी पर दो अक्षांशों की कोणीय दूरी को देशांतर कहा जाता है.

(2) ये रेखाएं समानान्तर नहीं होती हैं.

(3) ये रेखाएं उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव पर एक बिन्दु पर मिल जाती हैं.

(4) ध्रुवों से विषुवत रेखा की ओर बढ़ने पर देशान्तरों के बीच की दूरी बढ़ती जाती है.

(5) विषुवत रेखा पर इसके बीच की दूरी अधिकतम 111.32 होती है.

(6) ग्रीनविच वेधशाला से गुजरने वाली रेखा को 0° देशांतर माना जाता है.

(7) इसकी बाईं ओर की रेखाएं पश्चिमी देशांतर और दाहिनी ओर की रेखाएं पूर्वी देशांतर कहलाती हैं.

(8) दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी गोरे नाम से जानी जाती है.

(9) शून्य अंश अक्षांश और शून्य अंश देशांतर अटलांटिक महासागर में अवस्थित है.

plz mark me brainlist dear

Answered by AditiHegde
2

देशांतर किसी स्थान की स्थिति को प्रधान याम्योत्तर के पूर्व एवं पश्चिम में स्थित होती है इसको देशांतर रेखा कहा जाता है देशांतर रेखाओं की संख्या कितनी है इनकी की संख्या 360 होती है देशांतर किसी स्थान विशेष का ज्ञान प्राप्त करने के लिए होती है।

दो अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी को क्या कहते हैं

1 डिग्री कि अक्षय दूरी 111. 32 किलोमीटर होती है

हमारा भारत का मानक समय 82.5 पूर्वी देशांतर पर नैनी के निकट मौजूद है।

1 डिग्री देशांतर बराबर 4 मिनट

जीरो डिग्री देशांतर ग्रीनविच से भारत का समय 5:30 घंटे आगे है।

Similar questions