Hindi, asked by Akshata231, 11 months ago

deshbhakti ka samas vigrah

Answers

Answered by onlyforcoccockk
6

Answer:

देश के प्रति भक्ति। उम्मीद है कि ये आपकी मदद कर सकता है।

Answered by jayathakur3939
9

देशभक्ति का समास विग्रह है :- देश के लिए भक्ति और समास का नाम है :- तत्पुरुष समास

1. तत्पुरुष समास :-

जिस समास में उत्तरपद प्रधान होता है एवं पूर्वपद गौण होता है वह समास तत्पुरुष समास कहलाता  

समास का मतलब है संक्षिप्तीकरण। दो या दो से अधिक शब्द मिलकर एक नया एवं सार्थक शब्द की रचना करते हैं। यह नया शब्द ही समास कहलाता है।  यानी कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक अर्थ को प्रकट किया जा सके वही समास होता है।

समास के छः भेद होते है :-

1. तत्पुरुष समास

2. अव्ययीभाव समास

3. कर्मधारय समास

4. द्विगु समास

5. द्वंद्व समास

6. बहुव्रीहि समास

Similar questions