Dewana do baat kaun si kehta aur sunta hai
Answers
Answered by
0
तेरे दर पे आ के थम गए
नैना नमाज़ी बन गए
इक दूजे में यूँ ढल के
आशिक़ाना आयत बन गए
मैं और तुम
कैसी दिल लगाई कर गए
रूह की रुबाई बन गए
खाली-खाली दोनों थे जो
थोड़ा सा दोनों भर गए
मैं और तुम
चलो जी आज साफ़-साफ़ कहता हूँ
इतनी सी बात है
मुझे तुमसे प्यार है
यूँ ही नहीं मैं तुमपे जान देता हूँ
इतनी सी बात है
मुझे तुमसे प्यार है
चलो जी आज साफ़-साफ़ कहता हूँ
इतनी सी बात है
मुझे तुमसे प्यार है
मुझे तुमसे प्यार है
लगे ना ये धूप ज़रूरी
लगे ना ये छाँव ज़रूरी
मिलते हैं इश्क़ ज़मीं पर
अब दो ही नाम ज़रूरी
मैं और तुम
अपना ख़ुदा भी होगा
अपना ही रब ले लेंगे
खुद की बना के दुनिया
ये ज़िन्दगी जी लेंगे
मैं और तुम
चलो जी आज साफ़-साफ़ कहता हूँ
इतनी सी बात है
मुझे तुमसे प्यार है
यूँ ही नहीं मैं तुमपे जान देता हूँ
इतनी सी बात है
मुझे तुमसे प्यार है
मुझे तुमसे प्यार है
Similar questions