dhani air nirdhan ke shok manane me kya antar h
Answers
Answered by
71
Answer:
अमीर व्यक्ति अपना दुख आराम से व्यक्त कर सकता है। उसे खाने-पीने की कोई चिन्ता नहीं होती। अतः शोक मनाने के लिए उसके पास भरपूर समय होता है और उनके पास बहुत सारे पैसे भी होते है । उनकी देखभाल करने के लिए बहुत सारे लोग होते है |
इसके निर्धन व्यक्ति दुख नहीं मना पाता है। उसे अपनी गरीबी के कारण शोक मनाने का समय ही नहीं मिलता। यदि निर्धन व्यक्ति का परिवार चलाने वाला ही नहीं रहे तो , और उसके पास कुछ नहीं बचा हो | उस समय में दुःख में भी अपने परिवार के बारे में सोचेगा और मेहनत करेगा भूल जाएगा की उसके जीवन में कोई दुःख भी आया था | निर्धन व्यक्ति को खुद ही अपना सहारा बनना पढ़ता है उसके पास कोई नहीं होता |
यही इन दोनों के मध्य अंतर होता है।
Similar questions