Hindi, asked by Sapna9844, 1 year ago

Dharm ke naam par ladhana uchit nahi hai .is par vishay par aapane vichar likho

Answers

Answered by pranesh43
4
आज धर्म के नाम पर जो घिनौने काम किए जाते हैं, क्या उन्हें देखकर आपका दिल सहम जाता है? क्या ऐसे लोगों के बारे में सुनकर आपका खून खौल उठता है जो एक तरफ तो ईश्‍वर की भक्‍ति करने का दम भरते हैं, वहीं दूसरी तरफ वे युद्ध में हिस्सा लेते हैं, आतंकवादी हमले करते हैं और बड़े-बड़े घोटाले करते हैं? यह सब देखकर ऐसा क्यों लगता है कि धर्म ही सारी समस्याओं की जड़ है?
दरअसल, सारी समस्याओं के लिए सभी धर्म नहीं, बल्कि ऐसे धर्म कसूरवार हैं जो बुरे कामों को बढ़ावा देते हैं। ऐसे धर्मों के बारे में धर्म-गुरु यीशु मसीह ने, जिसकी लोग इज़्ज़त करते हैं, कहा था कि “निकम्मा पेड़ बुरा फल लाता है।” (मत्ती 7:15-17) जी हाँ, ऐसे धर्म बुरे फल लाते हैं। मगर ये बुरे फल क्या हैं?
Answered by mussaddik999
0

Answer:

RIGHT HAI BHAI .........

Similar questions