Hindi, asked by gnmpramod3068, 8 months ago

Dharmik afwaho ko rokne hetu prathna patra in hindi

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

स्थान : पटना

दिनांक : 23 फरवरी 2020

पूज्य पिताजी

सादर प्रणाम

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि प्रतिदिन धार्मिक अफवाहों के प्रति लोगों के बीच परेशानियां खड़ी हो रही है । लोग अपने अपने धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं । लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो धार्मिक अफवाह फैलाते हैं । मैं आप लोगों को यही सलाह देता हूं कि इन अफवाहों से दूर रहें और इसे गलती से भी नहीं मांनीएगा । क्योंकि जितने भी अफवाहें उड़ाई जाती है वह सारी गलत होती है । इन अफवाहों में पढ़कर कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं ।

आपका पुत्र

नविन

Answered by 165
0

Answer:

स्थान : पुशकर

दिनांक : 23 फरवरी 20

पूज्य पिताजी

सादर प्रणाम

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि प्रतिदिन धार्मिक अफवाहों के प्रति लोगों के बीच परेशानियां खड़ी हो रही है । लोग अपने अपने धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं । लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो धार्मिक अफवाह फैलाते हैं । मैं आप लोगों को यही सलाह देता हूं कि इन अफवाहों से दूर रहें और इसे गलती से भी नहीं मांनीएगा । क्योंकि जितने भी अफवाहें उड़ाई जाती है वह सारी गलत होती है । इन अफवाहों में पढ़कर कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं ।

आपका पुत्र

साविन

Similar questions