Hindi, asked by hussainshahbaz0101, 2 months ago

dharti ko ratangarb kyu kha gaya hai .? ​

Answers

Answered by anilchhataria2777
1

Explanation:

धरती के गर्भ में 85 फीसदी लोहा है और 10 फीसदी निकेल. लेकिन बची हुई 5 फीसदी चीज क्या है? जापानी वैज्ञानिकों ने इस रहस्य को सुलझाने का दावा किया है.

जापान के वैज्ञानिक कई दशकों से इस गुमशुदा तत्व की खोज कर रहे थे. अब वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह तत्व सिलिकन हो सकता है. सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकन जियोफिजिकल यूनियन की मीटिंग में जापानी वैज्ञानिकों ने अपनी खोज सामने रखी.

धरती का गर्भ (अर्थ कोर) बाहरी सतह से करीब 5,100 से 6,371 किलोमीटर नीचे है. इसका आकार एक बड़ी गेंद जैसा है और व्यास 1,200 किलोमीटर माना जाता है. सीधे तौर पर इतनी गहराई में पहुंचना इंसान के लिए फिलहाल संभव नहीं है. दुनिया में अभी तक सबसे गहरी खुदाई 4 किलोमीटर तक ही हुई है.

Similar questions