Science, asked by dhulaprutika, 1 month ago

dhavni tarng ani panyat ithnare tarng yantil fark kontey​

Answers

Answered by bijo7979
1

Answer:

ध्वनि तरंग क्या है, इसको जानने के लिए जानें पराश्रव्य तरंगे, तरंगों की आवृति से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य:

ध्वनि तरंग (sound waves)

1. ध्वनि तरंग अनुदैधर्य यांत्रिक तरंगें होती हैं.

2.

जिन यांत्रिक तरंगों की आवृत्ति 20Hz से 2000Hz के बीच होती है, उनकी

अनुभूति हमें अपने कानों के द्वारा होती है, और इन्हें हम ध्वनि के नाम से

पुकारते हैं.

ध्वनि तरंगों का आवृत्ति परिसर:

(i) अवश्रव्य तरंगें (infrasonic waves) :

20Hz से नीचे से आवृत्ति वाली ध्वनि तरंगों को अवश्रव्य तरंगें कहते हैं.

इसे हमारा कान नहीं सुन सकता है. इस प्रकार की तरंगो को बहुत बड़े आकर के

स्रोत्रों से उत्पन्न किया जा सकता है.

(ii) श्रव्य तरंगें (audible waves): 20Hz से 2000Hz के बीच की आवृत्ति वाली तरंगों को श्रव्य तरंगें कहते हैं. इन तरंगों को हमारा कान सुन सकता है.

(iii) पराश्रव्य तरंगें (ultrasonic waves):

2000Hz से ऊपर की तरंगों को पराश्रव्य तरंगें कहा जाता है

Similar questions