Hindi, asked by Vrinda2310, 1 year ago

dhej pratha ke Labh or noksa​

Answers

Answered by AyushKumartharu
0

Answer:

दहेज प्रथा समाज के लिए अभिशाप है और भारतीय कानून के हिसाब से दहेज लेना और देना कानूनन अपराध है. ये बातें सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि दहेज प्रथा के अपने फायदे हैं. जी हां, बेंगलुरु के एक मशहूर कॉलेज में बीए फाइनल ईयर के स्टूडेंट को दहेज प्रथा के फायदे गिनाने वाले नोट्स बांटे गए हैं. इन नोट्स में बताया गया है कि दहेज बदसूरत लड़कियों के लिए फायदेमंद है क्योंकि भारी दहेज से उनकी शादी मुमकिन हो पाती है.

हालांकि इस मामले में कॉलेज की तरफ से सफाई पेश की गई है, जिसके मुताबिक वह पेज सीलेबस का हिस्सा नहीं है, बल्कि अतिरिक्त रिफरेंस मटेरियल है. सेंट जोसेफ कॉलेज की तरफ से कहा गया है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है और कॉलेज सीलेबस में ऐसा कुछ भी नहीं है. कॉलेज ने कहा है कि वो ऐसे रूढ़िवादी दृष्टिकोण के खिलाफ है.

आइये, हम आपको को इंडस्ट्रियल रिलेशन, इकोनॉमिक्स और सोशियोलॉजी से बीए कर रहे छात्रों को दिए नोट्स के मुताबिक दहेज प्रथा के फायदे बताते हैं:

1. जो लड़कियां खूबसूरत नहीं होतीं, उनके लिए दहेज प्रथा वरदान हैं क्योंकि ज्यादा से ज्यादा पैसे देकर उनकी शादी हो पाती है.

2. दहेज देकर अच्छे, हैंडसम और शादी के राजी ना हो रहे लड़कों को शादी करने के लिए मनाया जा सकता है.

3. दहेज की मदद से नए-नए जोड़ों को अपनी नई जिंदगी शुरू करने में आर्थिक मदद मिलती है.

4. दहेज ऐसे गरीब लड़कों को उच्च शिक्षा हासिल करने और बेहतर भविष्य का निर्माण करने में मदद करती है, जो काबिल होते हैं.

Similar questions