Dho bailo ki kattha pad se spast kijiy swatantrata ke liye sangharsh karna padhta hai
Answers
Answered by
9
स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करना पड़ता है। यह कथन निसंदेह सही है।
पाठ में भी हीरा और मोती को स्वतंत्रता पाने के लिए कठिन संघर्षों से होकर गुजरना पड़ा था। सर्वप्रथम वह गया के घर से बच निकलने के लिए संघर्ष करते हैं जिसमे वह आसानी से सफल हो जाते हैं। तत्पश्चात गया वापस आता है और दोनों बैलों को फिर से वापस अपने साथ ले जाता है। इस बार उन्हें और अधिक मोटी रस्सी से बांध दिया जाता है जिन्हें तोड़ने के लिए वो खूब संघर्ष करते हैं। हालांकि उनकी मदद छोटी बच्ची करती है। वहां से निकलने पर भी वह स्वतंत्र नही होते। उन्हें काँजीहौस में बंद कर दिया जाता है जहां फिर से वो छूटने के लिए प्रयास करते हैं। बाद में उन्हें एक दढ़ियल खरीद लेता है और फिर वो उससे खुद को छुड़ाकर भागते हैं। अंततोगत्वा वो खुद को कठिन संघर्षो से छुड़ा ही लेते हैं।
पाठ से यह सिद्ध होता है कि स्वतंत्रता आसानी से नही मिल जाती। उसके लिए कठिन संघर्ष करना पड़ता है। कठिन संघर्षों से होकर ही हम स्वतंत्रता का आनंद ले सकते हैं।
पाठ में भी हीरा और मोती को स्वतंत्रता पाने के लिए कठिन संघर्षों से होकर गुजरना पड़ा था। सर्वप्रथम वह गया के घर से बच निकलने के लिए संघर्ष करते हैं जिसमे वह आसानी से सफल हो जाते हैं। तत्पश्चात गया वापस आता है और दोनों बैलों को फिर से वापस अपने साथ ले जाता है। इस बार उन्हें और अधिक मोटी रस्सी से बांध दिया जाता है जिन्हें तोड़ने के लिए वो खूब संघर्ष करते हैं। हालांकि उनकी मदद छोटी बच्ची करती है। वहां से निकलने पर भी वह स्वतंत्र नही होते। उन्हें काँजीहौस में बंद कर दिया जाता है जहां फिर से वो छूटने के लिए प्रयास करते हैं। बाद में उन्हें एक दढ़ियल खरीद लेता है और फिर वो उससे खुद को छुड़ाकर भागते हैं। अंततोगत्वा वो खुद को कठिन संघर्षो से छुड़ा ही लेते हैं।
पाठ से यह सिद्ध होता है कि स्वतंत्रता आसानी से नही मिल जाती। उसके लिए कठिन संघर्ष करना पड़ता है। कठिन संघर्षों से होकर ही हम स्वतंत्रता का आनंद ले सकते हैं।
Answered by
1
दों बैलो की कथा एक शिक्षाप्रद कहानी है । इसमें मुख्य नायक हीरा और मोती नाम के दों बैल है । इस कहानी के लेखक मुंशी प्रेमचंद है । ये दोनों बैल सीधे सादे लोगों का प्रतिक है ।
दोनों को बहुत सारी आपदाओं का सामना करना पड़ता है ।
पर फिर भी दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। दोनों अपनी आजादी के लिए संघर्ष करते है । कई सारे नैतिक मूल्यों का भी ध्यान रखते है । और अंत में दोनों अपने घर लौट आते है । इससे हमे शिक्षा मिलती है की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । हमेशा संघर्ष करो ।
★ AhseFurieux ★
दोनों को बहुत सारी आपदाओं का सामना करना पड़ता है ।
पर फिर भी दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। दोनों अपनी आजादी के लिए संघर्ष करते है । कई सारे नैतिक मूल्यों का भी ध्यान रखते है । और अंत में दोनों अपने घर लौट आते है । इससे हमे शिक्षा मिलती है की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । हमेशा संघर्ष करो ।
★ AhseFurieux ★
Similar questions