Hindi, asked by alina7364, 1 year ago

Dhruvswamini natak ka mukhya patra kaun h

Answers

Answered by Prernak9450gmailcom
5

इसमें चन्द्रगुप्त, रामगुप्त, ध्रुवस्वामिनी, शकराज, कोमा, मंदाकिनी का चरित्र-चित्रण बहुत प्रभावशाली है।

Answered by Anonymous
3

' ध्रुवस्वामिनी ' नाटक के प्रमुख पात्र नीचे

बताए गए है :-

ध्रुवस्वामिनी

ध्रुवस्वामिनी खुद ही इस नाटक की प्रमुख

पात्रा है । चुकी उनके नाम से ही यह नाटक का

नामांकन किया गया है साथ ही पूरा नाटक

उनके इर्द- गिर्द ही घूमता है इसलिए

ध्रुवस्वामिनी खुद ही सबसे प्रमुख पात्रा है ।

चन्द्रगुप्त

चन्द्रगुप्त इस नाटक का नायक है इसलिए

यह दूसरे प्रमुख पात्र है ।

रामगुप्त

रामगुप्त, तीसरा प्रमुख पात्र है। चुकी

उसका विवाह ध्रुवस्वामिनी से हुआ है ,

इसलिए उसका चरित्र भी प्रमुख है ।

नोट :-

= प्रमुख पात्र का नाम

= उनका विश्लेषण

Similar questions