Hindi, asked by shetalchaudhary58, 10 hours ago

dhvani kavita ke madhyam se kavi hame kya sandesh dena chaahte hai

Answers

Answered by Insanegirl0
0

इस कविता से हमें यह संदेश मिलता है कि जिस प्रकार वसंत ऋतु के आगमन से सारी सृष्टि खिलकर मनमोहक बन जाती है उसी प्रकार हमें भी अपने श्रेष्ठ कार्यो से समाज, राष्ट्र व विश्व की आभामय बनाना चाहिए। एस कार्य करने चाहिए कि सभी हमारा यशगान करें।

Answered by vikasbarman272
0

'ध्वनि' कविता से हम लोगो को यह संदेश मिलता है कि हमें श्रेष्ठ कार्य करके देश का मान बढ़ाना चाहिए l

  • 'ध्वनि' नामक कविता के लेखक रामधारी सिंह दिनकर है l
  • जिस प्रकार वसन्त ऋतु में सर्वत्र पुष्प खिलते हैं और प्राकृतिक सौन्दर्य को बढ़ाने में अपना योगदान देते हैं, उसी प्रकार युवा पीढ़ी और हम सभी को चाहिए कि अपने माध्यम से समाज, देश और विश्व की प्रगति में अपना योगदान दें। नेक काम करने के लिए समाज, देश और दुनिया को अपना योगदान देकर और उसे मंगलमय बनाकर अपनी कीर्ति फैलानी चाहिए।
  • कवि प्रकृति के माध्यम से निराश लोगों के जीवन को खुशियों से भरना चाहता है। मानव जीवन को बड़ी तत्परता से सुशोभित करने के लिए कवि अपना हर सुख-सुख देने को तैयार है।

For more questions

https://brainly.in/question/52277725

https://brainly.in/question/43604893

#SPJ3

Similar questions