Hindi, asked by srsuraj123456, 9 months ago

Dhvni Kise Kahate Hain

Answers

Answered by 16MIS3472
0

वह जो सुनाई दे

लचीले माध्यम से प्रसारित यांत्रिक कंपन

वह जो कानों से सुनाई पड़े या सुना जा सके।

श्रवणेंद्रिय का विषय।

आवाज

शब्द

विशेषकिसी प्रकार का आघात होने से जो स्वर लहरी उत्पन्न होकर वायु, जल आदि में से होती हुई हमारे कानों तक पहुँचती है, वही ध्वनि कहलाती है।

कुछ आचार्य तो उसी को ध्वनि कहते हैं जो केवल अवर्णात्मक हो, अथवा जिसके वर्ण अलग अलग और स्पष्ट न सुनाई पड़ते हों; और कुछ लोग वर्णात्मक तथा अवर्णात्मक दोनों प्रकार के शब्दों को ध्वनि कहते हैं।

जो लोग केवल अवर्णात्मक शब्दों को ध्वनि मानते हैं, वे वर्णात्मक शब्दों से उत्पन्न होनेवाले परिणाम को स्फोट कहते हैं।

ऐसी आवाज, नाद या शब्द जिसका कुछ भी अर्थ या आशय न हो।

बाजे आदि बजने से उत्पन्न होनेवाले शब्द।

किसी उक्ति या कथन का वह गूढ़ और व्यंग्यपूर्ण आशय, जो उसके वाच्यार्थ से भिन्न तथा स्वतंत्र हो और वक्ता का कोई विशिष्ट अभिप्राय या मनोभाव ऐसे रूप में व्यक्त करता हो।

जो सहज में और स���धारणतः सब लोगों की समझ में न आवे।

विशेषकथन का जो आशय व्यंजना नामक शब्द शक्ति से निकलता है वही साहित्य के क्षेत्र में ध्वनि कहलाता है।

और इस प्रकार निकलनेवाला व्यंगयार्थ ही ध्वनि कहलाता है।

साहित्य में इस प्रकार का व्यंग्यार्थवाला काव्य, बहुत ही चमत्कारपूर्ण होने के कारण, परम उत्कृष्ट और प्रथम श्रेणी का माना जाता है।

Answered by jalalsonam115
1

Answer:

dhavni do vastu atwa anay vastu se aapas me takrana se Jo kanpan hoti h usse dhavni kahte h

hope it helps you

please mark me as brainlist

Similar questions