Hindi, asked by nothing9901, 1 year ago

dhwani mein upsarg laga kar naya shabd banayee​

Answers

Answered by adityaaryaas
11

Answer:

प्रति + ध्वनि = प्रतिध्वनि

Explanation:

Answered by jayathakur3939
3

उपसर्ग :-

अति + ध्वनि     = अतिध्वनि

पॉप + ध्वनि       = पॉपधवनि

प्रति + ध्वनि      = प्रतिध्वनि  

उपसर्ग की परिभाषा :-

उपसर्ग वे शब्दांश जो किसी मूल शब्द के पूर्व में लगकर नये शब्द का निर्माण करते हैं अर्थात् नये अर्थ का बोध कराते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं। ये शब्दांश होने के कारण वैसे इनका स्वतन्त्ररूप से अपना कोई महत्त्व नहीं होता किन्तु शब्द के पूर्व संश्लिष्ट अवस्था में लगकर उस शब्द विशेष के अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं। जैसे ‘हार’ एक शब्द है, इसके साथ शब्दांश प्रयुक्त होने पर कई नये शब्द बनते हैं यथा आहार (भोजन), उपहार (भेंट) प्रहार (चोट) विहार (भ्रमण), परिहार (त्यागना), प्रतिहार (द्वारपाल) संहार (मारना), उद्धार (मोक्ष) आदि। अतः ‘हार’ शब्द के साथ प्रयुक्त क्रमशः आ, उप, प्र, वि, परि, प्रति, सम्, उत् शब्दांश उपसर्ग की श्रेणी में आते हैं।

Similar questions