English, asked by rohit26, 1 year ago

Dhwani poem ka mool bhav

Answers

Answered by nehamehrab
6

Dhwani poem makes us teach about the importance of doing good work for the happiness of others.

Dhwani poem teaches us the lesson that the way the season of spring comes, everyone gets happy and prosperous, in the similar way we should also work in such a way that everyone is happy with the work we do and we should do good for other people.

With the work we do, people should feel proud of our work and happy like the feeling that they have with the incoming of the spring season in the entire year.

Know more:

Q1) What meaning do we get from this poem?

Click here: https://brainly.in/question/1149374

Q2) Meaning of each stanza of the poem?

Click here: https://brainly.in/question/16305628

Answered by shishir303
31

ध्वनि कविता का मूल भाव....

“ध्वनि” कविता ‘सूर्यकांत त्रिपाठी निराला’ द्वारा लिखी गई कविता है। इस कविता में कवि ने मानव को आशावादी बने रहने की प्रेरणा दी है। इस कविता का मूल भाव मानव को आशावादी बनाना है। कवि ने जीवन में कभी भी निराश ना होकर हमेशा आशावान लेने के लिए कहा है। कवि का कहने का तात्पर्य है कि मानव जीवन में अनेकों कठिनाइयां आई लेकिन मानव की जिजीविषा के आगे सारी कठिनाइयां छोटी पड़ गईं। कवि ने बसंत के माध्यम से मानव जीवन में आशा का संचार भरने का प्रयत्न किया है। जिस तरह पतझड़ के बाद बसंत के आने से प्रकृति में चारों तरफ हरियाली छाई जाती है, उसी तरह मानव के जीवन में निराशा रूप पतझड़ के बाद आशा रूपी बसंत कभी ना कभी आता ही है। शर्त इतनी कि बस अपने पथ पर निरंतर चलते रहना है और जीवन की कठिनाइयों से मुकाबला करते रहना है।

Similar questions