Hindi, asked by rimshashaikh200205, 5 months ago

di
निबंध लेखन
1) कोरोना काल में दिवाली कैसे मनाएं?​

Answers

Answered by ramesh9566
2

Answer:

दिवाली की छुट्टियां हर कार्यालय और स्कूल में अलग-अलग तरह से मिलती है। परंतु इस बार तो स्कूल बंद है और कार्यालय भी अधिकतर वर्क फ्रॉम होम है और अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है यह जान लेना भी जरूरी है। ऐसे में दिवाली के पांच दिनी त्योहार के दौरान आप अपनों के बीच ही दीपावली मनाएंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।

1. धन तेरस से पहले ही घर की साज-सज्जा, रंग-रोगन, पूजा सामग्री की खीरीदी, वस्त्र खरीदना और पटाखे खरीदना आदि का काम निपटा लें। ऐसा करने से धन तेरस और दिवाली के दिन आपके पास भरपूर समय होगा। बस धन तेरस पर आपको सोना, चांदी या बर्तन ही खरीदने बाजार जाना होगा। परंतु यह भी ध्यान रखें की इस बार बाजार में भीड़ ज्यादा होगी ऐसे में सैनेटाइज साथ ले जाएं और उचित दूरी बनाएं रखें। अपने पर्सनल वाहन से ही आएं और जाएं।

2. धन तेरस पर दिन में शगुन हेतु ही खरीदारी के लिए बाहर निकलें बाकी समय घर पर यह अपने परिवार के बीच रहकर ही धनतेर का त्योहर मनाएं। यह तय कर लें कि यदि इस दिन आप बाहर भोजने करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अतिरिक्त सावधानी रखना होगी।

3. दीपावली के दिन घर पर ही रहकर अच्छे से दिवाली का त्योहार मनाएं। यदि आप पूजा में जितनी देर करेंगे उतना कम लुफ्त उठा पाएंगे लोगों से मिलने और पटाखे छोड़ने में, तो बेहतर होगा कि आप शाम को जो सबसे पहला मुहूर्त हो उसी में लक्ष्मीजी की पूजा अच्छे से कर लें।

इस तरह आप दिवाली को सुरक्षित तरीके से मना सकते हैं

Answered by Anonymous
1

Answer:

इस साल दिवाली अनोखे और खास तरीके से मनाई जा सकती है। पूरे देश में कोरोना का माहौल है तो ऐसे में दिवाली भी सावधानी के साथ मनाई जाएगी। हालांकि त्योहार की रौनक के सामने कोरोना का डर थोड़ा फीका पड़ा रहा है लेकिन ये मान लेना कतई ठीक नहीं होगा कि देश में कोरोना खत्म हो गया है।

दिवाली के दिन लोग एक-दूसरे के घर बधाइयां देने जाते हैं और मिठाईयां खाने जाते हैं लेकिन कोरोना के दौरान इन्हीं कामों को करने से पहले थोड़ा सावधानी बरतनी होगी। गुजरात में नगर निगम के अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि मस्ती या उल्लास उतना ही करें, जिसमें कोरोना बाधा ना बने।

अधिकारियों का कहना है कि अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी जैसी बातों का जरूर ध्यान रखें। ऐसे समय में भी मास्क और सैनिटाइजर को बिल्कुल नजरअंदाज ना करें। त्योहार जरूर मनाएं लेकिन कोरोना का भी ध्यान रखें।

रिश्तेदारों से मुलाकात कुछ ऐसे करें

दिवाली का त्योहार है, तो इसे कुछ इस तरह से मनाएं कि ये आपके किसी अपने पर भी भारी ना पड़े। दिवाली के समय तमाम रिश्तेदार आपसे मिलने आएंगे या आप उनसे मिलने जाएंगे, ऐसे में सावधानी जरूर बरतें और सरकार की कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन जरूर करें...

कोरोना काल में मेहमानवाजी कुछ इस तरह करें

भारत में हर त्योहार पर तरह-तरह व्यंजन बनाए जाते हैं और ऐसे में बिना अपने रिश्तेदार को बांटे ये व्यंजन खाए नहीं जाते। लेकिन कोरोना काल में दिवाली किस तरह सावधानी के साथ मनाई जाए, ये सबसे बड़ा सवाल है। सावधानी इसलिए भी क्योंकि अगर जरा सी भी लापरवाही होगी तो वायरस की चपेट में कई लोग आ सकते हैं। ऐसे में खाने के तौर पर मेहमानवाजी कैसे की जाए, आगे पढ़िए...

Similar questions