Dialogue between two children on studies in hindi
Answers
पढ़ाई पर दो बच्चों के बीच संवाद
बच्चा 1 : राम तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चा 2 : क्या बताऊं तुझे श्याम मेरा तो मन नहीं रक्त पढ़ने को ?
बच्चा 1 : ऐसा क्यों बोल रहा है क्या हुआ ?
बच्चा 2 : कुछ नहीं थोड़े से दिन रह गए और पढ़ने को बहुत सारा है, पता नहीं कैसे पूरा होगा|
बच्चा 1 : हो जाएगा , तू इतनी चिन्ता करेगा तो कैसे करेगा |
बच्चा 2 : हाँ यार सही बोल रहे हो , पढ़ाई तो करनी ही पड़ेगी , कुछ बनना है जीवन में तो|
बच्चा 1 : मैंने भी अच्छे नंबर के लिए ट्यूशन लगाई है , आज कल की पढ़ाई आगे मुश्किल होती जा रही है|
बच्चा 2 : हाँ , वह तो है, मैं तो है |
बच्चा 1 : अभी पढ़ाई करना बहुत जरूरी है फिर यह समय निकल तो आगे कुछ नहीं कर पाएंगे|
बच्चा 2 : अब अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करूंगा |
read more संवाद
https://brainly.in/question/10976952
पढ़ाई पर दो बच्चों का संवाद निम्नलिखित प्रकार से हो सकता है
रोहन: क्या हाल है श्याम?
श्याम: मैं ठीक हूं। तुम बताओ कैसे हो?
रोहन: मैं भी ठीक हूं। तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है?
श्याम: बस ठीक ही चल रही है।
रोहन: क्या हुआ, ऐसे क्यों बोल रहे हो? पढ़ाई को लेकर तुम परेशान दिख रहे हो। जो बात है मुझे बताओ शायद मैं तुम्हारी समस्या थोड़ी कम कर पाऊं।
श्याम: जब से मैं दसवीं में आया हूं मुझे पढ़ाई कठिन लग रही है। पहले मैं कर लेता था लेकिन अब मुझसे ठीक तरीके से नहीं हो पा रहा है।
रोहन: इसमें इतना परेशान होने जैसा कुछ नहीं है। तुम ज्यादा उदास मत हो। नया क्लास है और पाठ्यक्रम थोड़ा कठिन है क्योंकि अब हम दसवीं कक्षा में हैं इसलिए तुम्हे ऐसा लग रहा है।
श्याम: हां वो तो है लेकिन मुझे यह कुछ ज्यादा ही कठिन लग रहा है। मुझे नहीं लगता मैं इसे कर पाऊंगा।
रोहन: अरे ऐसा मत सोचो। पाठ्यक्रम कठिन है तो तुम पढ़ने में ज्यादा समय दो तब सब ठीक हो जाएगा।
श्याम: ठीक है मैं अब कोशिश करूंगा।