dialogue between two friends on spending summer vacation in hindi
Answers
friend 2:achcha hu.
friend 1 :garmi ki chuttiya kaisi biti.
friend 2:mai to dubai gaya thaapne pitaji k pass. aur tum.
friend 1:are mai to apne parivar k sath gav gaya tha. such hum ne vaha bahut maze kiye. nisarg ka maza hi kuch aur h. yar agli chutti me tum bhi ana maze krenge
गर्मी की छुट्टियों पर दो मित्रों के बीच संवाद।
Explanation:
राम: नमस्कार मित्र, कैसे हो।
श्याम: मैं अच्छा हूँ मित्र तुम बताओ कैसे हो।
राम: मैं भी बहुत अच्छा हूँ। और बताओ तुम्हारी गर्मियों की छुट्टियां कैसी रही।
श्याम: मेरी गर्मियों की छुट्टियां बहुत अच्छी रही। इस बार मैं अपने मामा जी के घर देहरादून गया था।
राम: अरे वाह यह तो बहुत अच्छी बात है तुम्हें तो गर्मी में गर्मी का एहसास ही नहीं हुआ होगा।
श्याम: एकदम सही मित्र वहां का मौसम बहुत अच्छा रहता है और वहां हमें बिल्कुल गर्मी नहीं लगी। तुम अपना बताओ तुम कहां गए थे?
राम: मैं इस गर्मियों की छुट्टियों में अपनी नानी जी के घर राजस्थान के एक गांव गया था।
श्याम: तब तो तुम बहुत जल गए होगे?
राम: हाँ वहां दिल्ली से ज्यादा गर्मी है और बहुत ज्यादा धूप पड़ती है।
श्याम: फिर तुम वहां इतने दिनों तक कैसे रहे?
राम: वहां की गर्मी और धूप मुझसे बर्दाश्त ना हो सके मित्र इसलिए हम दो ही दिन में वापस आ गए।
श्याम: अच्छा। चलो अभी मिलते हैं मैं जरा अपना कुछ काम निपटा लूं।
राम: ठीक है मित्र।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210