Hindi, asked by veerappansalem2, 1 year ago

dialogue between two friends on spending summer vacation in hindi

Answers

Answered by NETHUNITHU
3
friend 1 :hello kaise ho kapil.
friend 2:achcha hu.
friend 1 :garmi ki chuttiya kaisi biti.
friend 2:mai to dubai gaya thaapne pitaji k pass. aur tum.
friend 1:are mai to apne parivar k sath gav gaya tha. such hum ne vaha bahut maze kiye. nisarg ka maza hi kuch aur h. yar agli chutti me tum bhi ana maze krenge
Answered by KrystaCort
0

गर्मी की छुट्टियों पर दो मित्रों के बीच संवाद।

Explanation:

राम: नमस्कार मित्र, कैसे हो।

श्याम: मैं अच्छा हूँ मित्र तुम बताओ कैसे हो।

राम: मैं भी बहुत अच्छा हूँ। और बताओ तुम्हारी गर्मियों की छुट्टियां कैसी रही।

श्याम: मेरी गर्मियों की छुट्टियां बहुत अच्छी रही। इस बार मैं अपने मामा जी के घर देहरादून गया था।

राम: अरे वाह यह तो बहुत अच्छी बात है तुम्हें तो गर्मी में गर्मी का एहसास ही नहीं हुआ होगा।  

श्याम: एकदम सही मित्र वहां का मौसम बहुत अच्छा रहता है और वहां हमें बिल्कुल गर्मी नहीं लगी। तुम अपना बताओ तुम कहां गए थे?

राम: मैं इस गर्मियों की छुट्टियों में अपनी नानी जी के घर राजस्थान के एक गांव गया था।

श्याम: तब तो तुम बहुत जल गए होगे?

राम: हाँ वहां दिल्ली से ज्यादा गर्मी है और बहुत ज्यादा धूप पड़ती है।  

श्याम: फिर तुम वहां इतने दिनों तक कैसे रहे?

राम: वहां की गर्मी और धूप मुझसे बर्दाश्त ना हो सके मित्र इसलिए हम दो ही दिन में वापस आ गए।

श्याम: अच्छा। चलो अभी मिलते हैं मैं जरा अपना कुछ काम निपटा लूं।

राम: ठीक है मित्र।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions