Hindi, asked by scarletchase60, 10 months ago

Dialogue - Compose a dialogue between two friends as they plan a trip to South India.
WRITE IN HINDI

Answers

Answered by bhatiamona
1

दक्षिण भारत की यात्रा की योजना बनाते समय दो दोस्तों के बीच एक संवाद

मित्र 1: सोहन इस बार क्या सोचा , कहाँ जाना है घूमने ?

मित्र2: रोहन इस बार में हम दक्षिण भारत घूमने चलते है , मैंने सुना बहुत अच्छा है घूमने के लिए|

मित्र 1: ठीक है तो ऐसा करते है , हम दोनों योजना बना लेते फिर बाकी दोस्तों को भी पूछ लेंगे|

मित्र2: तुम बताओ कोन सी जगह जाना चाहिए?

मित्र 1: मेरा मन तो अंडमान और निकोबार जाने का कर रहा है और तुम्हारा ?

मित्र2: मेरा मन करेला जाने को कर रहा है , मैंने बहुत सुना वहाँ के बारे में | वहाँ पर चाय के बगीचे है ,देखने में बहुत सुन्दर लगते है|

मित्र 1: केरला भी अच्छा है , इस दोनों जगह में से एक में पक्का जाएँगे |

मित्र2: ऐसा करते बाकी दोस्तों से पूछ लेते है और फिर पक्का कर लेंगे|

मित्र 1: सही है , हम सब देखना पड़ेगा , वहाँ जाने का , रुकने जा , खर्चा सब कुछ देखकर हम जाएँगे|

मित्र2: बहुत मज़ा आएगा इतने समय के बाद घूमने जाएँगे|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13194762

दीपावली में पटाखों (विस्फोटको) को चलाने से ध्वनि एव वायुप्रदूषण पर दो विद्यार्थियों की चर्चा संवाद शैली में  लिखिए।​

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/13188885

विकलांगता शिक्षा में बाधक नहीं इस विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए?

Similar questions