Hindi, asked by Jaykumar8005, 4 months ago

Dialogue writing between computer and virus in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
5

कंप्यूटर और वायरस के बीच संवाद लेखन :

कंप्यूटर : वायरस भाई कैसे हो ?

वायरस : ठीक हूँ , तुम बताओ ?

कंप्यूटर : मैं तो आज कल बहुत व्यस्त रहता हूँ , आज कल सब घर में रह कर मुझ पर काम कर रहे है , एक मिनट को मुझे आराम नहीं देते है |

वायरस : बात तो सही है , इतना काम करते है , मुझे कई बार कंप्यूटर में आना पड़ जाता है |

कंप्यूटर : आज कल आप कम दिखाई देते हो , आज के समय में लोग समझदार हो गए है , वह एंटीवायरस पहले डाल देते है |

वायरस : हाँ , यह बात तो सही कही | मुझसे बचने के लिए सब यही करते है |

कंप्यूटर : भाई तुम एक काम किया करो , जो लोग कंप्यूटर का गलत काम के लिए इस्तेमाल करते है , उनके कंप्यूटर में चले जाया करो |

वायरस : हाँ , मैं ऐसा ही करता हूँ | आज तुम्हारी वजह से सभी लोग घर में रह कर आसानी से काम कर पा रहे है |

कंप्यूटर : हाँ , यह बात तो है , मेरी वजह से सब कुछ आसान हो गया है |

Similar questions