Hindi, asked by k89best, 1 year ago

dialogue writing between two friends about first day of 9th class in hindi of one page

9 class ka pehla din par sanvad kam se kam ek page
urgent

Answers

Answered by bhatiamona
5

Answer:

रोहन: हेलो मोहित नवीं कक्षा का पहला दिन कैसा रहा तुम्हारा?

मोहित: हेलो रोहन अच्छा रहा तुम बताओ |

रोहन: ठीक रहा सब कुछ नया-नया और नए विषय लग गए |  

मोहित: मुझे तुम्हारी बड़ी याद आई हम ही भाग में होते,  अलग-अलग हो गए |

रोहन: तुम्हें विज्ञान के विषय रखा है अलग होना था |

मोहित: मैंने कॉमर्स रखा है , पर कोई स्कूल तो एक ही है |

रोहन: हाँ यो तो है स्कूल एक ही है , हम मस्ती कर सकते एक साथ |

मोहित: और तुम्हारी कक्षा में क्या हुआ पहले दिन ?

रोहन: हमारी कक्षा में आज तो कोई पढ़ाई नहीं हुई बस सब के नाम और कहां से आए हो और नंबर पूछे और तुम्हारी कक्षा में |

मोहित: हमारी कक्षा में भी यही हुआ आज पहले दिन |

रोहन: मैडम ने थोड़ा विज्ञान के विषय के बारे में बताया |  

मोहित: हमें भी समय समय-सारणी लिखवाई |

रोहन: अच्छा अज तो यही सब हुआ , कल से देखते है क्या होता है |

मोहित: अभी तो पहला दिन है बच्चे काम आ रहे है |

रोहन: मुझे ऐसा लगता एक हफ्ता ऐसा चलेगा पढ़ाई लेट शुरू होगी |

Similar questions