Hindi, asked by divij1750, 11 months ago

diary Apne परीक्षा के पहले Din के अनुभव को डायरी के रूप में लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
131

                             परीक्षा के पहले Din के अनुभव को डायरी के

Answer:

परीक्षा का वह पहला दिन मुझे आज भी याद था , ऐसा लगा रहा था  मानो कुछ जो कुछ पढ़ा था सब भूल गया हूँ | दिल- दिमाग दोनों घबराया हुआ थे।

सारी तैयारी करने बाद भी कुछ भी नहीं आता | स्कूल में सब बच्चों को पढ़ते देख कर मुझे डर लगा की सब पढ़ रहे है मुझे कुछ नहीं आता |  

जब मैं परीक्षा-भवन में पहुँचा और सोचने लगा कि मैं किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दे सकूँगा या नहीं | मैंने डरे हुए  मन से परीक्षा-भवन में प्रवेश किया। मैं अपनी जगह खोजकर बैठ गया।  सब मित्र आपस में आज की परीक्षा के बारे बाते कर रहे थे मैं सुन रहा था मैं कुछ बोल नहीं पा रहा था | परीक्षा में समय था मैंने सोचा मैं थोड़ा पढ़ लेता हूँ | जब घण्टी बज गई तब मैं घबरा गया। मैं अपनी कापी को रखकर अपनी जगह पर बैठ गया।  अध्यापक परीक्षा भवन में आया और पर्चा बाँटने लग गया| मैं डर से काँप रहा था। जब मैंने प्रश्न पत्र देखा तो मैंने पाया कि प्रश्न आसान थे। इसलिए मेरा डर दूर हो गया और मैंने उन प्रश्नों को टिक किया, जिनका उत्तर मुझे देना था। मेरी परीक्षा बहुत अच्छी हुई और ऐसा ही डर रहा था | डर तो लगता है ही है पर मैंने सोच लिया अब मैं खुद पर विश्वास रखूँगा डरूंगा नहीं चाहिए,  कुछ जाने बिना डरना नहीं चाहिए |  

Answered by tomardeepika588
1

today we had our last paper the exam are our how relaxed do I feel a great burden has come of my head we shooted and cheeral each other we want and had snacks and finally we want to a movie its great to be free from the burden of the exam

Similar questions