Diary entry in hindi between lockdown please please anyone answer plz
Answers
24.05.2020
03.35 p.m
प्रिय डायरी,
इस लोकडाऊन के मुश्किल समय में हर कोई इंसान अपने घर में सिमटा बैठा है और बस यही दुआ कर रहा है कि किसी तरह यह कोविड-19 महामारी जल्द से समाप्त हो जाए और हम सब जेल रूपी लॉकडाऊन से निकाल पाएँ। स्कूल खुल नहीं पा रहे हैं और घर बैठे ही पढ़ाई हो रही है लेकिन पाठशाला की याद अब सताने लगी है क्योंकि अपने दोस्तों से मिले हुए भी अब एक अरसा ही होने लगा है। मम्मी और पापा के साथ बाज़ार जाकर विभिन्न प्रकार के भोज खाना अब बहुत याद आता है, पार्क में अपने दोस्तों के साथ खेलना बहुत याद आने लगा है। यह महामारी हम मनुष्यों की ही हमारे पर्यावरण से छेड़ छाड़ का नतीजा है और इसलिए मेरी प्रार्थना है कि हे ईश्वर, अब तो हम सब इन्सानों पर अपनी रहमत बरसा और इस बीमारी से पूरे विश्व को निजात दिलवा। और हम सब प्रण ले कि हम कभी भी भगवान द्वारा बनाए गए इस बनाई गयी सृष्टि के साथ खिलवाड़ नहीं करेंगे। हे प्रभु, सब पर दया कर और धरती को इस महामारी से मुक्त कर दे ।