Hindi, asked by muhammadrafiu4116, 11 months ago

Diary entry of favourite programe

Answers

Answered by MONUKK
0

पसंदीदा प्रोग्राम की डायरी  

डायरी : डायरी सही अर्थ में एक 'सच्चे मित्र' की तरह होती है, जिस में  हम सब लिख सकते हैं। इसमें प्रतिदिन की विशेष घटनाओं को लिखकर हम उन्हें यादगार बना लेते हैं। डायरी हम प्रतिदिन लिखते है |

आज मैं अपने मनपसंद प्रोग्राम के बारे में लिख रही हूँ |  

मेरा पसंदीदा प्रोग्राम कौन बनेगा करोड़पति है | मुझे यह प्रोग्राम देखना बहुत पसंद है | इसके दो कारण है | एक तो मुझे अमिताब बच्चन बहुत पसंद है और दूसरा इससे हमारी ज्ञान भी बढ़ता है | मुझे इसे देख कर बहुत सारी नई बातों का पता चलता जैसे इतिहास के प्रश्न , विज्ञान के प्रश्न , हिंदी के प्रश्न आदि | मुझे  यह देखना  बहुत पसंद है |  मैं रोज़ इंतजार करती हूँ 9 बजने का | कब मेरा प्रोग्राम शुरू हो |

#answerwithquality & #BAL

Similar questions