diary entry of one day of winter vacations in hindi
Answers
Answered by
86
5 दिसम्बर 2015
प्रिय डायरी
आजकल सर्दियों की छुट्टियाँ हैं। इसलिए मैं अपने दादा दादी के घर भोपाल आई हूँ। आज मेरे दादा दादी मुझे और मेरे तीन भाइयों को चिड़ियाघर दिखाने ले गए थे। वहां हमलोगों ने तरह-तरह के जानवर देखे। वहां बच्चों के लिए एक छोटी सी ट्रेन भी थी। उसमें बैठकर हमलोगों ने चिड़ियाघर के भिन्न भागों की सैर की। उसमें घूमने में बड़ा मज़ा आया। उसके बाद हमलोगों ने गोल गप्पे और चाट खायी। फिर हमलोग घर वापस आ गए।
सुधा
Answered by
53
मेरी प्यारी डायरी, आज मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूँ । जानती हो क्यूँ? क्योंकि सर्दियों की इन छुटियों की घोषणा के समय हमारी नैतिक शिक्षा की अध्यापिका ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया था की इन छुट्टियों की शुरुआत किसी नेक कार्य से करें और आज मैं इस कार्य में सफल रही । जानना चाहोगी कैसे ? मैंने अपनी गुल्लक की जमापूंजी से कम्बल क्रय किया और सामने फुटपाथ पर सोते ठण्ड में ठिठुरते एक वृद्ध व्यक्ति को उससे ढक दिया । वो जाग गया और उसने मुझे ना बोलते हुए भी आँखों से बहुत आशीर्वाद दिया । इतना ही नहीं इसके पश्चात मेने अपने पिताजी की मदद से उनको पास ही बने सरकारी रैन बसेरे तक भी पहुंचा दिया जिससे उनका इस हाड कंपाने वाली ठंड से बचाव हो सके । पिताजी ने भी मेरे इस कार्य की बहुत सराहना की । शुभ रात्रि ।
Similar questions