Hindi, asked by poojitha4310, 1 year ago

diary entry on kanuma in hindi language

Answers

Answered by kauraman1212
3
..... ...... ...... ...... ..
Attachments:
Answered by Priatouri
0

डायरी-लेखन  |

Explanation:

१४.०१.२०१९

मंगलवार,  

रात्रि ०९:३० बजे,

आज का मेरा दिन बहुत अच्छा रहा ऐसा इसलिए क्योंकि आज हमने कानूमा का त्यौहार मनाया । यह मुख्य रूप से मवेशियों का त्योहार है, जिसे आँध्रप्रदेश में संक्रांति त्योहार के एक भाग के रूप में मनाया जाता है। यह मकरसंक्रांति का त्यौहार चार दिनों तक चलता है जिसमे कानुमा तीसरे दिन पड़ता है। हमने इस त्यौहार को अपने मवेशियों मुख्यतः गो पूजा करके मनाया। हमने इस त्यौहार को मनाने के लिए सबसे पहले मवेशियों को नहलाया और सजाया और फिर पास के मंदिर में ले गए जहाँ हमने पूजा के लिए अनुष्ठान किया। अनुष्ठान के बाद हमने गरीब लोगो को त्यौहार मनाने के लिए वस्तुएं दान की ।

इस प्रकार मेरा यह दिन बहुत अच्छा रहा ।

शुभ रात्रि  

राधा अय्यर

और अधिक जानें:  

डायरी लेखन

https://brainly.in/question/11486084

Similar questions