Hindi, asked by vivek3719, 10 months ago

Diary entry on School picnic in hindi

Answers

Answered by KrystaCort
13

डायरी  लेखन  

Explanation:

शनिवार

03.08.2019

प्रिय डायरी,

आज हमे विद्यालय की ओर से पिकनिक पर ताजमहल ले जाया गया। हम सबसे पहले आगरा के ताजमहल गए। ताजमहल पर बहुत लंबी लाइन लगी हुई थी। हमने टिकट खरीदने के बाद ताज महल में प्रवेश किया। ताजमहल प्रवेश के दौरान वहां पर एक सूचना बोर्ड लगा हुआ था जिस पर लिखा था कि इसे मुगल शासक शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल के लिए बनवाया था।

प्रवेश करते ही ताजमहल बहुत अच्छा दिखाई दे रहा था। इसके चारों कोनों पर चार स्तंभ खड़े थे और बीच में एक गुंबद जैसा दिखाई दे रहा था। यह सफेद संगमरमर के पत्थर से बना एक मकबरा है। ताजमहल में भ्रमण करने के बाद हम बाहर निकले और हमने वहां खाना खाया। वहां से निकलते हुए हमने आगरा के मशहूर पेठे खरीदें।

पेठे खाने के बाद हम लोगों ने सिकंदरा की ओर रुख किया और वहां मुगल शासक अकबर का मकबरा देखा। अकबर का मकबरा लाल पत्थर से बना हुआ था जिस पर बहुत बारीक नक्काशी की हुई थी। बहुत थक जानें के कारण हमारे ठहरने के इंतज़ाम एक विद्यालय में किया गया | अब मैं अपनी प्रिय डायरी से इजाजत चाहूंगा और मैं कल फिर तुम्हें अपने दिन के बारे में बताऊंगा।  

शुभ रात्रि

राघव शर्मा

और अधिक जानें:

डायरी  लेखन

brainly.in/question/11486084

Answered by vijaykumarmishra2386
1

Answer:

this is the answer

Explanation:

reply

Attachments:
Similar questions