Hindi, asked by sumanth3228, 10 months ago

diary entry on sports day in hindi​

Answers

Answered by warifkhan
21

Answer:

प्रत्येक वर्ष, हमारे स्कूल में खेल दिवस बड़ी तैयारी के साथ मनाया जाता है। इस दौरान, सभी छात्रों को स्कूल प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न खेलों और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कहा जाता है। प्रत्येक वर्ष के अंत में और वार्षिक परीक्षा शुरू होने से पहले, इस खेल दिवस का आयोजन किया जाएगा। खेल दिवस का आयोजन शीत ऋतु के अंत की ओर किया जाता है। इस समय के दौरान, छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी कई प्रतियोगिताएं होती हैं। खेल दिवस सभी को यह याद दिलाने के लिए मनाया जाता है कि स्वस्थ मन और शरीर को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण है।

Answered by Anonymous
32

Answer:

खेलों को शिक्षा का अनिवार्य अंग माना जाता है । इसे ध्यान में रखते हुए हमारे विद्‌यालय में खेलों पर पर्याप्त महत्त्व दिया जाता है । इसी कड़ी का एक महत्त्वपूर्ण दिन है-हर वर्ष एक नियत समय पर होनेवाली खेल-कूद प्रतियोगिता । इस प्रतियोगिता को वार्षिक खेल के नाम से जाना जाता है । मेरे विद्‌यालय में वार्षिक खेल प्रतिवर्ष मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में आयोजित होते हैं ।

विद्‌यालय में होनेवाले वार्षिक खेलों में विद्‌यालय का कोई भी विद्‌यार्थी भाग ले सकता है । इसके लिए उसे खेल-शिक्षक के पास जाकर अपने नाम की अर्जी देनी होती है । उसे बताना पड़ता है कि वह खेलों की किस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है । यह कार्य दो महीने पूर्व ही पूरा हो जाता है । इस बीच सभी भागीदार खिलाड़ियों को संबंधित खेलों का गहन प्रशिक्षण दिया जाता है । प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी वार्षिक खेलों में कड़ी प्रतियोगिता करते हैं ।

वार्षिक खेलों का कार्यक्रम प्रात: आठ बजे आरंभ हो जाता है । विद्‌यालय के बड़े से मैदान में शिक्षकगण एवं बहुत से विद्‌यार्थी उपस्थित रहते हैं । कक्षा- अध्यापक अपनी- अपनी कक्षा के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते दिखाई देते हैं । खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए मैदान में आने से पूर्व खेल से संबंधित पोशाक पहनते हैं ।..

Mark brainliest♥️♥️♠️♠️♠️♠️♥️♥️

Similar questions