Hindi, asked by sonusuman7777, 1 year ago

Diary ka ek panna path mein kya sandesh diya gaya h

Answers

Answered by bhatiamona
48

Answer:

डायरी का एक पन्ना अध्याय में  

26 जनवरी 1931 को कलकत्तावासी महात्मा गाँधी द्वारा घोषित आजादी की दूसरी सालगिरह मना रहे थे। वह दिन उनके लिए महत्वपूर्ण था।लेखक कलकत्ता में इतने बड़े पैमाने पर आजादी की लड़ाई में लोगों को जागरूक करना चाहते थे |  लोग अपने-अपने मकानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर राष्ट्रीय झंडा फहराकर आजादी की भावना का संकेत देना चाहते थे।उस दिन जनसमूह का बड़ा सैलाब कलकत्ता की बुरी छवि को कुछ हद तक धोने में कामयाब होता दिख रहा था।  

Answered by aswi765
68

Explanation:

डायरी का एक पन्ना में निम्नलिखित सन्देश दिए गए हैं-

  • हमें अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए.
  • हमें विदेश के लोगों से सावधान रहना चाहिए क्यूंकि वो लोग बहार सी कुछ और दिखते है और अन्दर से कुछ और ही रहते हैं.
  • देश को स्वतंत्रता आसानी से प्राप्त न हुई है इसके लिए लोगों ने काफ़ी बलिदान दिए है
Similar questions