Hindi, asked by vikram50, 1 year ago

diary lekhan kaksha me Pratham aane par in Hindi please

Answers

Answered by Raghav98233
645
15 जनवरी, 2018, सोमवार
रात्रि 10 : 45 बजे 
आज मैं बहुत खुश हूँ, क्योंकि आज मेरी इच्छा पूरी हो गई है। आज कक्षा में अध्यापिका ने सबके सामने परीक्षा परिणाम घोषित किया। जब उन्होंने सबसे अधिक अंक प्राप्त करके प्रथम आने वाले छात्र का नाम लिया, तब मुझे अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ, क्योंकि वह छात्र कोई और नहीं मैं ही था। सभी साथियों ने मेरी प्रशंसा की। घर आने पर मैंने माँ-पिता जी व दादा-दादी को रिपोर्ट कार्ड दिखाया, तो वे बहुत प्रसन्न हुए और मुझे न जाने कितने आशीर्वाद दिए। 
विकरम

Please mark it the brainliest
Answered by sandeepchauhan60657
20

Answer:

15 जनवरी, 2018, सोमवार

रात्रि 10 : 45 बजे

आज मैं बहुत खुश हूँ, क्योंकि आज मेरी इच्छा पूरी हो गई है। आज कक्षा में अध्यापिका ने सबके सामने परीक्षा परिणाम घोषित किया। जब उन्होंने सबसे अधिक अंक प्राप्त करके प्रथम आने वाले छात्र का नाम लिया, तब मुझे अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ, क्योंकि वह छात्र कोई और नहीं मैं ही था। सभी साथियों ने मेरी प्रशंसा की। घर आने पर मैंने pi-f4d जी व दादा-दादी को रिपोर्ट कार्ड दिखाया, तो वे बहुत प्रसन्न हुए और मुझे न जाने कितने आशीर्वाद दिए ।

विकरम

Similar questions