Diary lekhan my first day in school in Hindi
Answers
विद्यालय में पहले दिन पर डायरी लेखन
Explanation:
मंगलवार
03.04.2019
रात्रि- 9:30
प्रिय डायरी,
आज विद्यालय में मेरा पहला दिन था। मुझे विद्यालय जाने में काफी संकोच हो रहा था लेकिन जब पिताजी ने मेरे साथ जाने के लिए बोला तो मुझे बहुत आत्म बल मिला। विद्यालय में मेरा पहला दिन बहुत अच्छा भी था आज कक्षा में सभी छात्रों को एक दूसरे से परिचित कराया गया। हमारा परिचय होने के बाद हमारी अध्यापिका जी ने हमें पाठ्यक्रम से कुछ-कुछ पाठ पढ़ाएं। विद्यालय में पहले दिन में ही मेरे आज कई सारे मित्र बन गए। हम सब ने एक साथ मिलकर भोजन अवकाश में भोजन ग्रहण किया। खेल के पीरियड में हम सब ने मिलकर कई सारे खेल खेले। और छुट्टी के समय हम अपने अपने माता पिता जी के साथ घर को वापस लौटे। विद्यालय में मेरा पहला दिन बहुत अच्छा था और इसीलिए मेरा विद्यालय में पहले दिन का अनुभव भी बहुत अच्छा रहा। मैं अब हर कल विद्यालय जाने के लिए उत्सुक हूँ।
शुभ रात्रि।
राघव जोशी
और अधिक जानें:
डायरी लेखन
brainly.in/question/11486084