Hindi, asked by rajivahuja5215, 2 months ago

diary lekhan topics for class 6 in hindi

Answers

Answered by manjutiwari88198239
2

Answer:

  1. अप्पू घर के मनोरंजक अनुभव को डायरी में लिखिए।
  2. प्रथम आने पर मन के भावों को डायरी के रूप में लिखिए।
  3. मुंबई के जुहू बीच का अनुभव डायरी में लिखिए।
  4. अपने भाषण देने के अनुभव को डायरी में लिखिए।
  5. टी. वी. पर आने वाले अपने मनपसंद कार्यक्रम पर डायरी लिखिए।
  6. पहली रेलयात्रा के अनुभव को डायरी में लिखिए।

Explanation:

उदाहरण:

  • अच्छे दोस्त के चले जाने के बाद जो दुःख हुआ।
  • दिल्ली
  • 12 जनवरी, 20XX, शुक्रवार
  • रात्रि 9 : 00 बजे
  • आज मेरा मन बहुत उदास है, क्योंकि मेरे बचपन का दोस्त कुणाल दिल्ली छोड़कर इलाहाबाद जा रहा है। उसके पिता जी का तबादला हो गया है। शाम को वह मुझसे मिलने आया था। वह भी बहुत दुखी था, परंतु उसने मुझसे वादा किया है कि वह फोन और पत्रों द्वारा मुझसे संपर्क बनाए रखेगा। कुणाल जैसा मित्र पाना बड़ी खुशकिस्मती की बात है। मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करूँगा कि दूर जाने पर भी हमारी मित्रता में दूरी न आए।
  • वीरेन
Similar questions