Diary writing in Hindi on Christmas
Answers
Answered by
11
hope it is helpful you dear
Attachments:
Answered by
6
क्रिसमस के अवसर पर डायरी लेखन
25 दिसंबर, 2019
11:30pm
प्रिय डायरी,
आज मेरे दिन की शुरुआत बाकी दिनों की तरह ही हुई लेकिन आज क्रिसमस का दिन होने की वजह से एक अलग खुशी और उत्साह से भरा मन था।
सुबह जागने के बाद मैं तैयार होकर क्रिसमस कि तैयारियों में लग गया। उसे पहले रात से ही मेरी क्रिसमस बधाई देने का दौर शुरू तथा। तैयार होकर सबसे पहले हम चर्च गए तथा वहां मोमबत्ती जला कर जीसस से प्रार्थना किया। फिर घर को अच्छी तरह से सजाया। मैंने एक बड़ा सा क्रिसमस ट्री भी लाया था जिसे मैंने विभिन्न रंगो के बल्ब से सजाया था।
रात में मैंने तथा पूरे परिवार ने केक काटा तथा खूब मस्ती की। एक दूसरे को हमने तोहफे दिए और मेरी क्रिसमस बोला।
इस तरह आज का दिन बहुत व्यस्तता में गुजरा लेकिन वाकई में मुझे आज बहुत मजा आया।
शुभ रात्रि
Similar questions