Hindi, asked by paragsheth209, 11 months ago

diary writing of one day in hindi good experience

Answers

Answered by AwesomeSoul47
13

Answer:

hey mate here is your answer....

raviprakashtiwari47

12/11/18

एक दिन की दिनचर्या

आज की तारीख मैं कभी नहीं भूल सकता इसलिए इच्छा हुई की क्यों न इसे कागज के पन्नों पर अंकित कर लूँ Iआज 4 बजे सुबह हम 4 दोस्त अपने माता पिता के साथ हुनरू जल प्रपात देखने गए थे I यह झारखण्ड के रांची में अवस्थित है I यह कार्यक्रम अचानक बना था I हमलोगों ने अपने अपने घर से कुछ न कुच्छ बनाकर रख लिया था ताकि उस स्थान को देख पाऊं I

4 बजे सुबह हमलोगों की गाडी रवाना हो गयी और 3:30 घंटे में हम हम पहुँच गए I दूर से जल प्रपात देखकर मन मयूर खिल उठा Iहम चारो बच्चे चिल्लाने लगे कि हम आ गए !आ गये ! करीब जाकर देखा तो समझ में आया कि अनंत जल राशि ,ये प्रकृति की गोद और इतना मनोरम दृश्य ?कभी हमने देखा नहीं था I कहते हैं कि पत्थर जब पिघल जाता है तो वो झरना बनकर बह जाता है इऔर अपना मीठा पानी सबको दे जाता है I लग रहा था कि एक साथ पहाड़ पर से कितनी नदियाँ उतर रही हों I ऊपर से अगर कोई चला जाए तो न जाने कहाँ ले जाएगा I पहाड़ और झरने मैंने तस्वीरों में ही देखे थे I इस मनोरम दृश्य को देखने में हमने खाना पीना भी छोड़ दिया Iकुछ तस्वीरें भी ली एक पल भी बिना खोये प्रकृति के इस उपहार को देखते रहे मन झूम उठा I

झरने का झर -झर सच में एक सुरीले धुन का अहसास करा रहा था Iयह दिन अविस्मरणीय है I लौटते समय भी आँखों के सामने यही दृश्य था और आज भी है I

hope it's helpful for you....

thanks

follow me

Similar questions
Math, 11 months ago